कोप्पल: कर्नाटक के कोप्पल जिले के एक परिवार में तब खुशी की लहर दौड़ पड़ी जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी सब-इंस्पेक्टर बन गई है. यहां के मौला हुसैन पटेल की बेटी फरीदा बेगम ने हाल ही में कर्नाटक पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) परीक्षा में 17वीं रैंक हासिल की. मौला हुसैन फूल बेच कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. सात महीने पहले ही उनकी मृत्यु हो गई.
फरीदा आईएएस बनना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने हैदराबाद की एक कोचिंग में दाखिला लिया और आईएएस की परीक्षा दी. हालांकि वह कुछ अंक से चूक गईं लेकिन उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक प्रशासनिक सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण की और अब वह मेंस परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. इस बीच, फरीदा ने राज्य में पीएसआई की भर्ती के लिए परीक्षा दी और सफल रहीं. उनकी इस उपलब्धि की अब पूरे क्षेत्र में चर्चा है और वह अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं. फरीदा अब अपनी छोटी बहन को भी कुछ हासिल करने में मदद करना चाहती हैं.