मेरठ: मेरठ आईटीआई (Meerut ITI) में अध्ययनरत छात्रों ने कबाड़ से खरीदकर ऐसी बाइक्स विकसित की हैं, जिन्हें चलाने में खर्च भी बेहद कम आने के दावे किए जा रहे हैं. संस्थान की ओर से बताया गया कि इस बाइक में सोलर प्लेट लगाई गई हैं. जिस वजह से महज 15 से 20 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च पर ये फर्राटा भर सकती हैं.
जहां एक ओर महंगाई आसमान छू रही है. तेल के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं वर्तमान समय में खर्चों को नियंत्रित करने को तमाम मशक्कते भी हो रही हैं. इसी कड़ी में मेरठ स्थित आईटीआई के छात्रों ने तो अपने हुनर के बल पर बेहद ही महत्वपूर्ण प्रयोग कर डाला है.
जी हां, मेरठ के साकेत स्थित आईटीआई के छात्रों ने अपने गुरुजनों से मार्गदर्शन पाकर न्यूनतम खर्च में संचालित होने वाली बाइक्स इजाद की हैं. इतना ही नहीं इसके लिए उन्होंने मेरठ के कबाड़ की मंडी के तौर पर प्रसिद्ध सोतीगंज के कबाड़ी बाजार से कबाड़ में से कुछ बाइक्स खरीदीं और उसके बाद फिर उन्हें अपने मुताबिक उन पर अपने हुनर को आजमाया.
इस बारे में आईटीआई के प्रशिक्षक व स्टाफ का कहना है कि ये सभी बच्चों की मेहनत का ही प्रतिफल है. मेरठ के साकेत स्थित आईटीआई के मैकेनिकल ट्रेड के छात्रों का दावा है कि जो दोपहिया वाहन कबाड़ की शक्ल में पहुंच चुके थे.
ऐसे ही वाहनों को कबाड़ी बाजार से महज ढाई से तीन हजार रुपये में खरीदकर लाया गया. संस्थान के जिम्मेदारों का कहना है कि छात्रों को पूरी छूट व सहयोग आईटीआई प्रशासन की तरफ से दी गई. इस बारे में आईटीआई के जिम्मेदार बताते हैं कि ये बाइक्स न सिर्फ इलेक्ट्रिक से चलेंगी, बल्कि सौर ऊर्जा के माध्यम से सड़कों पर फर्राटा भर सकती हैं.