मेरठ: इस बार बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस एक ही दिन हैं. ऐसे में मेरठ में सोने के आभूषण बनाने वाले भी पतंग, मांझे और चरखी से खुद को दूर नहीं कर पाए. यही वजह है कि मेरठ में सोने की खास पतंग यहां तैयार की गई है. इसको बनाने वालों का दावा है कि यह दुनिया की अब तक की सबसे महंगी पतंग है. देश भर में स्वर्ण आभूषणों की खास वैरायटी विकसित करने के लिए स्वर्ण नगरी के तौर पर विख्यात मेरठ एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए इन दिनों आगे बढ़ रहा है. मेरठ में सोने की खास पतंग के साथ ही सोने का मांझा और सोने की ही चरखी भी यहां तैयार की गई है.
दरअसल, मेरठ के सर्राफा व्यापारी ने 25 लाख रुपये की पतंग तैयार की है. यह पतंग पूरी तरह से सोने से निर्मित है. पतंग को बनवाने वाले अंकुर जैन ने बताया कि इस पतंग को मेरठ में सात कारीगरों ने 16 दिन में तैयार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पतंग उड़ाने का भी शौक है और बनाने का भी शौक है. उन्होंने कहा कि इसे उड़ाकर अपने शौक को पूरा करेंगे.
जवैलर अंकुर जैन ने बताया कि उन्होंने काफी दिमाग लगाया था कि वे ऐसा क्या नया कर सकते हैं, जो अलग और अनूठा दिखे. इसी मंशा के साथ यह पतंग तैयार की गई है. अंकुर जैन ने कहा कि चाइनीज मांझा बहुत ज्यादा देखने सुनने में आ रहा है. इसका उन्हें विरोध करना है, इसीलिए उन्होंने सोने का मांझा भी तैयार करवाया है.