मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी का उनके ही घर में गोली लगा शव पड़ा मिला है. गोली सीने में लगी है. शव बेड रूम में पलंग पर पड़ा था और पास में ही उनकी रिवाल्वर व मोबाइल फोन भी पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
भाजपा नेता निशांत गर्ग की पत्नी सोनिया उर्फ सोनी ने जो कहानी पुलिस को बताई है उसके अनुसार शुक्रवार की देर रात शराब के नशे में निशांत ने उसके साथ मारपीट की थी. जिसके बाद वह रात को ही अपने मायके वचली थी. उस समय रात के करीब तीन बज रहे थे. लेकिन, जब उसका गुस्सा शांत हुआ तो वह करीब साढ़े छह बजे घर आ गई.
सोनी के मुताबिक जब वह घर पहुंची तो बाहर का मेन गेट खुला पड़ा था. जब वह अंदर कमरे में पहुंची तो बेड पर निशांत को लेटे हुए देखा, जिसके बाद उन्हें जगाने के लिए हिलाया-डुलाया, लेकिन वो नहीं बोले. सोनी के मुताबिक पास में ही बेड पर रिवाल्वर पड़ी हुई थी, जबकि दूसरी तरफ कुछ दूरी मोबाइल फोन भी पड़ा था. सोनी ने पुलिस को बताया कि उसके बाद उसने रिवाल्वर उठाकर अलमारी में रख दी.