दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेरठ में भाजपा नेता का घर पर खून से लथपथ शव मिला, सीने में लगी है गोली, रात में पत्नी गई थी मायके

मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा क्षेत्र का है. यहां रहने वाले भाजपा नेता का रात में अपनी पत्नी से विवाद हुआ था. इसको लेकर पत्नी रात करीब तीन बजे अपने मायके चली गई. उसके करीब साढ़े तीन घंटे बाद पत्नी लौटी तो भाजपा नेता मृत पड़े हुए थे. उनके सीने पर गोली लगी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 10, 2023, 12:59 PM IST

मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी का उनके ही घर में गोली लगा शव पड़ा मिला है. गोली सीने में लगी है. शव बेड रूम में पलंग पर पड़ा था और पास में ही उनकी रिवाल्वर व मोबाइल फोन भी पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भाजपा नेता निशांत गर्ग की पत्नी सोनिया उर्फ सोनी ने जो कहानी पुलिस को बताई है उसके अनुसार शुक्रवार की देर रात शराब के नशे में निशांत ने उसके साथ मारपीट की थी. जिसके बाद वह रात को ही अपने मायके वचली थी. उस समय रात के करीब तीन बज रहे थे. लेकिन, जब उसका गुस्सा शांत हुआ तो वह करीब साढ़े छह बजे घर आ गई.

सोनी के मुताबिक जब वह घर पहुंची तो बाहर का मेन गेट खुला पड़ा था. जब वह अंदर कमरे में पहुंची तो बेड पर निशांत को लेटे हुए देखा, जिसके बाद उन्हें जगाने के लिए हिलाया-डुलाया, लेकिन वो नहीं बोले. सोनी के मुताबिक पास में ही बेड पर रिवाल्वर पड़ी हुई थी, जबकि दूसरी तरफ कुछ दूरी मोबाइल फोन भी पड़ा था. सोनी ने पुलिस को बताया कि उसके बाद उसने रिवाल्वर उठाकर अलमारी में रख दी.

उसने फिर से निशांत को उठाने की कोशिश की लेकिन, कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. उसके बाद उसने अपने जेठ रिंकू को कॉल की. करीब 30 मिनट बाद रिंकू और उनकी पत्नी घर पहुंच गए. आने पर बताया कि निशांत की मौत हो चुकी है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. निशांत के सीने में गोली लगी हुई थी. उसकी पत्नी की बात को सुनकर पुलिस कुछ और भी बिंदुओं पर पड़ताल करने में जुट गई है.

पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस ने इस बारे में बताया है कि निशांत के सीने में गोली लगी मिली है. उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि घर को सील कर दिया गया है. निशांत की पत्नी के मुताबिक वे फूफा के मकान में रहते हैं. निशांत के फूफा आनंद कुमार गर्ग ने निशांत को बचपन में ही गोद ले लिया था. निशांत और सोनी की लवमैरिज हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. सोनी का मायका मेरठ के अशोकपुरी की रहने वाली है.

ये भी पढ़ेंः बच्ची का ऑपरेशन कर निकाली गई गोली, फेफड़े और पसलियों के बीच फंसी थी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details