मेरठ: मुंबई में ड्रग्स केस के आरोपी आर्यन खान के मामले में गवाह और पुलिस कस्टडी में सेल्फी लेने वाले किरण गोस्वामी का उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ कोर्ट से 'बी' वारंट मंजूर हो गया है. जिसके बाद एक कॉन्स्टेबल वारंट लेकर पुणे के लिए भी रवाना हो गया है.
गौरतलब है कि किरण गोस्वामी का आर्यन खान के साथ सेल्फी लेते हुए फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. अब मेरठ पुलिस भी हरकत में आ गई है. किरन गोसावी के खिलाफ 2018 में चिन्मय देशमुख नाम के एक युवक ने पुणे के फरासखाना थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था. विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख की ठगी करने का किरन पर आरोप लगा था. तभी से वह फरार था.
ऐसे में जब सेल्फी वाला फोटो वायरल हुआ तो पुणे पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर दी, जिसके बाद किरन गोसावी ने खुद पुणे पुलिस में आत्मसमर्पण किया था. फिलहाल किरन पुणे जेल में बंद है. मेरठ की सिविल लाइन पुलिस 'बी' वारंट पुणे जेल में तामील कराएगी.