नई दिल्ली : विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी 23 से 30 सितंबर तक उज्बेकिस्तान और स्विटजरलैंड की यात्रा पर जायेंगी. जहां वे दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगी एवं कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत का उज्बेकिस्तान और स्विटजरलैंड के साथ करीबी एवं मित्रतापूर्ण संबंध है. विदेश राज्य मंत्री की इस यात्रा से दोनों देशों के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों की गति को बनाये रखने में मदद मिलेगी.
मंत्रालय के अनुसार, विदेश राज्य मंत्री लेखी 23 से 26 सितंबर तक उज्बेकिस्तान की यात्रा पर रहेंगी. वह वहां के विदेश मंत्री अब्दुल अजीत कामिलोव तथा संस्कृति मंत्री ओजोदबेक नजरबेकोव से मुलाकत करेंगी. साथ ही उनका (लेखी) प्रतिष्ठित ताशकंद स्टेट यूनिवर्सिटी आफ लॉ में 'भारतीय लोकतांत्रिक परंपराएं' पर व्याख्यान होगा.
इसमें कहा गया है कि ताशकंद में लेखी का भारतीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद का भी कार्यक्रम है.
मंत्रालय के अनुसार, विदेश राज्य मंत्री का आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुखारा स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करने तथा समरकंद स्टेट मेडिकल इंस्टीट्यूट में भारतीय छात्रों के साथ संवाद करने का भी कार्यक्रम है.