नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली शराब घोटाले को लेकर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा. कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का गठबंधन भ्रष्टाचार के साथ है. उन्होंने शराब नीति की आड़ में जो गोरखधंधा किया है, उसमें अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के नाम सामने आए हैं. ईडी ने दूसरी चार्जशीट फाइल की है, जिसमें स्पष्ट है कि लूटने का कारण गोवा चुनाव था. इसके अलावा उन्होंने जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि विजय नायर ने समीर महेंद्रू की बात कराई थी.
अरविंद केजरीवाल की साजिश में 4 लोग शामिलःउन्होंने कहा किअरविंद केजरीवाल की साजिश में 4 लोग शामिल थे, जिनके नाम अरविंद, पी शरतचंद्र रेड्डी, विनय बाबू और अमित अरोड़ा है. वहीं, मनीष सिसोदिया का नाम भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि डानिक्स के अफसर सी अरविंद हैं. जबकि, विजय नायर अरविंद केजरीवाल के राइट हैंड है. आम आदमी पार्टी ईडी पर प्रश्न चिह्न लगा रही है, जबकि ईडी भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही है.