दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Liquor Scam: मीनाक्षी लेखी का AAP पर निशाना, कहा- दिल्ली में भ्रष्टाचार के साथ गठबंधन की सरकार - बीजेपी पार्टी

केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर दिल्ली शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने आप का गठबंधन भ्रष्टाचार के साथ होने की बात कही है.

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

By

Published : Feb 3, 2023, 6:32 PM IST

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी.

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली शराब घोटाले को लेकर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा. कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का गठबंधन भ्रष्टाचार के साथ है. उन्होंने शराब नीति की आड़ में जो गोरखधंधा किया है, उसमें अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के नाम सामने आए हैं. ईडी ने दूसरी चार्जशीट फाइल की है, जिसमें स्पष्ट है कि लूटने का कारण गोवा चुनाव था. इसके अलावा उन्होंने जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि विजय नायर ने समीर महेंद्रू की बात कराई थी.

अरविंद केजरीवाल की साजिश में 4 लोग शामिलःउन्होंने कहा किअरविंद केजरीवाल की साजिश में 4 लोग शामिल थे, जिनके नाम अरविंद, पी शरतचंद्र रेड्डी, विनय बाबू और अमित अरोड़ा है. वहीं, मनीष सिसोदिया का नाम भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि डानिक्स के अफसर सी अरविंद हैं. जबकि, विजय नायर अरविंद केजरीवाल के राइट हैंड है. आम आदमी पार्टी ईडी पर प्रश्न चिह्न लगा रही है, जबकि ईडी भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही है.

मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री कर रहे कानून का उल्लंघनःकेन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी और उनके मुख्यमंत्री की तरफ से ईडी पर आरोप लगाए जा रहे हैं, जो ये साबित करता है कि पार्टी में भ्रष्टाचार है, क्योंकि ईडी के पास जो पावर है उससे संबंधित वो नियम बार जांच करता है. इसके बाद उन्होंने कहा कि ईडी की ताकत क्षमता और कार्यों को कोई चैलेंज करता है तो वो सुप्रीम कोर्ट को भी चैलेंज है और ये सीधे तौर पर बताता है कि भ्रष्टाचार अरविंद केंद्रीवाल की तरफ से हुआ है. ऐसे में शराब की नीति की आड़ में जो काम मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने किया है वो स्पष्ट है और उन्होंने कानून का उल्लंघन करने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें:Fitch Ratings on Adani : फिच ने दी अडाणी को 'राहत', मूडीज कर रहा आकलन

ABOUT THE AUTHOR

...view details