मुंबई :एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के एक 55 वर्षीय चिकित्सा अधिकारी को वेंटिलेटर आपूर्ति के लिए निविदा पास करने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा.
एक अधिकारी ने बताया कि डॉ. राजू मुरुडकर, जिसे नागरिक निकाय में चिकित्सा अधिकारी (ग्रेड -1) के रूप में तैनात किया गया था, को शाम को भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने कहा, 'मुरुडकर ने टीएमसी के लिए 30 वेंटिलेटर की आपूर्ति के लिए निविदा स्वीकृत करने के लिए 26 वर्षीय शिकायतकर्ता से 15 लाख रुपये की मांग की थी.'
मुरुडकर ने शिकायतकर्ता से गुरुवार शाम को नवी मुंबई के ऐरोली में उन्हें 5 लाख रुपये सौंपने को कहा. जहां पर शिकायत के सत्यापन के बाद एक जाल बिछाकर मुरुडकर को एसीबी टीम ने पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें :पश्चिम बंगाल : लबपुर के भाजपा प्रत्याशी को प्रचार के दौरान जूते और झाड़ू दिखाई