दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 9, 2021, 1:53 PM IST

ETV Bharat / bharat

वेंटिलेटर आपूर्ति के लिए रिश्वत लेता चिकित्सा अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को ठाणे नगर निगम के एक चिकित्सा अधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

वेंटिलेटर आपूर्ति के लिए रिश्वत लेता चिकित्सा अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार
वेंटिलेटर आपूर्ति के लिए रिश्वत लेता चिकित्सा अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

मुंबई :एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के एक 55 वर्षीय चिकित्सा अधिकारी को वेंटिलेटर आपूर्ति के लिए निविदा पास करने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा.

एक अधिकारी ने बताया कि डॉ. राजू मुरुडकर, जिसे नागरिक निकाय में चिकित्सा अधिकारी (ग्रेड -1) के रूप में तैनात किया गया था, को शाम को भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने कहा, 'मुरुडकर ने टीएमसी के लिए 30 वेंटिलेटर की आपूर्ति के लिए निविदा स्वीकृत करने के लिए 26 वर्षीय शिकायतकर्ता से 15 लाख रुपये की मांग की थी.'

मुरुडकर ने शिकायतकर्ता से गुरुवार शाम को नवी मुंबई के ऐरोली में उन्हें 5 लाख रुपये सौंपने को कहा. जहां पर शिकायत के सत्यापन के बाद एक जाल बिछाकर मुरुडकर को एसीबी टीम ने पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें :पश्चिम बंगाल : लबपुर के भाजपा प्रत्याशी को प्रचार के दौरान जूते और झाड़ू दिखाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details