दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेडिकल एक्सपर्ट बोले, भारत में हो गई कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेडिकल एक्सपर्ट डॉक्टर एस. चंद्रा का कहना है कि भारत में तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों ने भी दावा किया है कि राज्य तीसरी लहर की चपेट में आ चुका है.

third wave
third wave

By

Published : Jan 4, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 5:04 PM IST

नई दिल्ली :देश में कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रोन वैरिएंट कुल 1,892 मामले सामने आए. इसके अलावा कोरोना के कुल 37,379 नए केस भी सामने आए. इन आंकड़ों को देखते हुए मेडिकल एक्सपर्ट ने तीसरी लहर की शुरूआत होने की आशंका जताई है. उधर, पश्चिम बंगाल में 28 दिसंबर से कोविड -19 के मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है. कोलकाता के डॉक्टरों का कहना है कि पश्चिम बंगाल कोविड -19 महामारी की तीसरी लहर की चपेट में आ चुका है. यह लहर फरवरी तक बनी रह सकती है. जनवरी के दूसरे सप्ताह में संक्रमण पीक पर पहुंच सकता है.

हेल्वेटिया मेडिकल सेंटर के डॉक्टर एस. चंद्रा का कहना है कि हम तीसरी लहर की शुरुआत में हैं. कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, हालांकि मृत्यु दर अभी भी बहुत कम है. उन्होंने बताया कि तीसरी लहर कोविड की दूसरी लहर जितनी गंभीर नहीं होगी. उन्होंने बताया कि अब ओमीक्रोन मेन स्ट्रेन बन जाएगा. इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके लक्षण कम गंभीर हैं. वैक्सीन लेने वाले भी ओमीक्रोन की चपेट में आ रहे हैं, इसका कारण यह है कि टीका ओमीक्रोन में म्यूटेशन के कारण पर्याप्त प्रभावी नहीं हो सकता है.

डॉ. एस चंद्रा ने कहा कि ओमीक्रोन के मरीजों में कोरोना के लक्षण हल्के और मध्यम स्तर के हैं. ऐसे में मरीज 3 से 4 दिनों में सामान्य हो सकता है. उन्होंने लोगों को वैक्सीन लेने की सलाह दी. उनका कहना है कि वैक्सीन कोरोना से संभावित खतरे को कम करती है.

उधर, दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 8.5% हो गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि मंगलवार को कोरोना के 5500 नए मरीज सामने आ सकते हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में पिछले 8-10 दिनों में लगभग 11,000 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से लगभग 350 मरीज अस्पताल में हैं. केवल 124 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है और 7 वेंटिलेटर पर हैं.

बता दें कि मंगलवार को महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 568 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद दिल्ली (382), केरल (185), राजस्थान (174), गुजरात (152) और तमिलनाडु (121) का स्थान है. 37,379 नए मामलों के साथ भारत का कोविड टैली बढ़कर 3,49,60,261 हो गया, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1,71,830 हो गए.

कोलकाता में भी कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. वरिष्ठ डॉक्टर अनिमा हलदर का कहना है कि यदि आप पिछले पांच दिनों में कोरोना के मामलों में उछाल का आंकलन करें तो स्पष्ट हो जाएगा कि तीसरी लहर आ गई है. कोलकाता में कोरोना के मामले 12 गुना बढ़ गए हैं. जांच के लिए आने वाला हर तीसरा व्यक्ति वायरस से संक्रमित मिल रहा है.

बर्दवान मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ संजीब बंदोपाध्याय कहना है कि यदि कोरोना को लेकर लगाए गए प्रतिबंध जारी रहे तो मामलों में कमी आ सकती है. पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फोरम के संस्थापक सदस्य डॉ कौशिक चाकी ने कहा कि लोगों और प्रशासन के गैर-जिम्मेदार रवैये से यह तीसरी लहर अपरिहार्य थी. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को संक्रमण दर बढ़कर 19.59 प्रतिशत हो गई, जो 28 दिसंबर को 2.35 प्रतिशत थी.

पढ़ें : भारत में कोविड-19 के 37,379 नए मामले, ओमीक्रोन के कुल 1,892 केस

Last Updated : Jan 4, 2022, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details