दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना के अस्पताल में हुई सांसद रघुराम राजू की मेडिकल जांच

सुप्रीम कोर्ट ने देशद्रोह के आरोपी सांसद रघुराम राजू की मेडिकल जांच कराने का आदेश दिया था, जिसके बाद आज उनकी मेडिकल जांच करवाई गई.

raju
raju

By

Published : May 18, 2021, 10:37 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित सेना के अस्पताल में कांग्रेस के बागी सांसद रघुराम कृष्णम राजू का चिकित्सा परीक्षण किया गया.

मेडिकल परीक्षण सेना अस्पताल के प्रमुख की अध्यक्षता में तीन डॉक्टरों के एक बोर्ड ने किया.

शीर्ष अदालत के आदेश अनुसार राजू की मेडिकल जांच की वीडियोग्राफी कराई गई और रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में शीर्ष अदालत को भेजी जाएगी.

न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति बी आर गवई की अवकाशकालीन पीठ के निर्देश अनुसार राजू को अगले आदेश तक सिकंदराबाद के सैन्य अस्पताल में रखा जाएगा.

बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार वाईएसआर कांग्रेस के बागी सांसद रघुराम कृष्णम राजू को सोमवार को चिकित्सा परीक्षण के लिए सिकंदराबाद (तेलंगाना) स्थित सेना के अस्पताल ले जाया गया था.

पढ़ें :-सांसद रघुराम पिटाई मामला : मेडिकल रिपोर्ट में फिट, पत्नी ने जेल में हमले की आशंका जताई

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश की नरसापुर लोकसभा सीट से सांसद रघुराम कृष्णम राजू को 14 मई को गिरफ्तार किया गया था.

उन्हें हैदराबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था. राजू पर सरकारी प्रतिष्ठा का उल्लंघन करने (violation of government reputation) का आरोप है. रघुराम के खिलाफ धारा 124 ए, 153 ए, 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details