दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छात्रा का पीछा करने, अंक पत्र में गड़बड़ी करने के आरोप में मेडिकल कॉलेज का प्रोफेसर गिरफ्तार - अंक पत्र में गड़बड़ी करने के आरोप में

पुलिस ने जयपुर मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर को एक छात्रा का पीछा करने और उसके अंकपत्र में गड़बड़ी कर उसे एक पेपर में फेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

प्रोफेसर गिरफ्तार
प्रोफेसर गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2021, 4:42 PM IST

जयपुर : जयपुर में मेडिकल कॉलेज की प्रथम वर्ष की एक छात्रा का पीछा करने और उसके अंकपत्र में गड़बड़ी कर उसे एक पेपर में अनुत्तीर्ण करने के आरोप में एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर 24 जून को सुभाष नगर थाने में भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर शंकर पंवार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354-डी (पीछा करना) और 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें - बिहार : सिवान में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत

थाना प्रभारी पुष्पा लखोटिया ने बताया, 'पीड़िता का आरोप है कि प्रोफेसर उसका पीछा करता था और परेशान करता था. एक बार उसने परीक्षा के दौरान उसकी तस्वीर खींची और उसके मोबाइल फोन पर भेज दी. उसे परेशान करने के लिए उसने उसके अंक कम कर दिए जिससे वह एक पेपर में अनुत्तीर्ण हो गई.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details