सलेम (तमिलनाडु) : राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) में कम अंक मिलने से अवसाद में आए 20 वर्षीय एक छात्र ने यहां आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार वदगुमारै के निवासी सुभाषचंद्र बोस ने नीट परीक्षा दी थी जिसके नतीजे चार दिन पहले घोषित किये गए थे. इस परीक्षा में बोस को कम अंक मिले थे और कथित तौर पर इससे हताश होकर बोस ने दो नवंबर को कीटनाशक खा लिया. छात्र के माता पिता उसे अथुर के सरकारी अस्पताल ले गए.
पुलिस ने बताया कि बोस की हालत गंभीर थी इसलिए उसे सलेम के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे उसकी मौत हो गई.