नेल्लोर (आंध्र प्रदेश) :उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने बुधवार को यहां कहा कि मीडिया को समाज को आईना दिखाना चाहिए और सकारात्मक बदलाव के लिए प्रयास करना चाहिए. पत्रकारिता नैतिकता की नींव पर होनी चाहिए और लोगों को इसे प्रोत्साहित करना चाहिए. उन्होंने अपने गृहनगर में 10 Kw AIR FM रेडियो स्टेशन के 100 मीटर के नए टॉवर का उद्घाटन करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बात कही.
उपराष्ट्रपति ने कहा कि लोग मीडिया की प्रशंसा तभी करेंगे जब वह सच्चाई के करीब और सनसनी से दूर रहेगा. नायडू ने कहा, 'मीडिया की स्वतंत्रता पर हमेशा बहस होती रही है और इसे जारी रहना चाहिए. समाज और लोकतंत्र की रक्षा केवल मीडिया की स्वतंत्रता से ही की जा सकती है, लेकिन अगर कोई स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की कोशिश करता है, तो उससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए.'