कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हुगली में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बहुत पैसा है. उन्होंने (भाजपा) ने लॉकडाउन में 40 हजार करोड़ रुपये लिए हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में अपने नाम से पीएम केयर्स फंड बनाया और 10 हजार करोड़ रुपये इकठ्ठा किए. उन्होंने फंड के माध्यम से छोटी-छोटी कंपनियों को फंसाया. पाटकर बस यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा लूटमचाने वाली सरकार है, अगर यह सत्ता में आए, तो केवल खेत ही नहीं बल्कि जमीन को भी बेच देंगे.