दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने जेल में बंद अखिल गोगोई के लिए किया प्रचार - नई राजनीतिक पार्टी बनाई

जल अधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर जेल में बंद अखिल गोगोई के प्रचार के लिए बुधवार को असम के शिवसागर जिले का दौरा किया. यहां उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार किया व पीएम मोदी पर आरोप भी लगाए.

Medha Patkar
Medha Patkar

By

Published : Mar 24, 2021, 9:41 PM IST

शिवसागर :एक्टिविस्ट अखिल गोगोई एक साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं. वे शिवसागर निर्वाचन क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. जहां 27 मार्च को असम में होने वाले पहले चरण के मतदान में वोट डाले जाएंगे.

करियाक मुक्ति संग्राम समिति (KMSS) का नेतृत्व करने वाले अखिल ने असम में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई है. जिसे रेजर डोर (असम में पीपुल्स पार्टी) का नाम दिया गया है. मेधा पाटकर अखिल गोगोई की मां प्रियदा गोगोई के साथ चुनाव प्रचार में शामिल हुईं.

मीडिया से बात करते हुए मेधा पाटकर ने कहा कि अखिल गोगोई के लिए यहां लोगों से सच के बारे में बात करने आई हूं. कहा कि युवा शक्ति अखिल गोगोई के साथ खड़ी है. वे जानते हैं कि सरकार ने अखिल गोगोई को गलत तरीके से फंसाया है और उन्हें जेल भेज दिया है. कहा कि हम चुनावी राजनीति में नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से उन्हें जेल भेजा गया, हम उसके खिलाफ हैं.

यह भी पढ़ें-निकिता मर्डर केस : मुख्य आरोपी तौसीफ और रेहान दोषी करार, शुक्रवार को आएगा फैसला

पाटकर ने कहा कि आज पीएम मोदी न केवल असम में, बल्कि पश्चिम बंगाल में भी गलत प्रचार कर रहे हैं. वे धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं और लोगों को बांटते हैं. असम और बंगाल के लोगों को इस तरह की विभाजनकारी राजनीति से बचाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details