हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक के 10वें दिन भारत ने अपने खाते में एक और पदक जोड़ लिया है. स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कांस्य पदक पर कब्जा किया है. उन्होंने चीन की बिंगजियाओ को हराकर ये कारनामा किया.
बता दें, भारत के खाते में अब दो मेडल हो गए हैं. बॉक्सिंग में भी एक पदक पक्का हो चुका है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. वह ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. वह चार दशक बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है.
यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics Day 11: 2 अगस्त का शेड्यूल, सावन के दूसरे सोमवार को भारत इन खेलों में दिखाएगा ताकत
आज भारत के पास अगर मेडल जीतने के चांस होंगे तो कई खेलों में मेडल के एक कदम और नजदीक पहुंचने की उम्मीद भी होगी. यानी, सावन के दूसरे सोमवार को भारत अगर टोक्यो में अपनी पूरी ताकत से खेल गया तो उसका असर मेडल टैली से लेकर तिरंगे की मान और सम्मान सब पर दिखेगा.
एथलेटिक्स उन शुरुआती खेलों में होगा, जिससे भारत 2 अगस्त के अपने अभियान का आगाज करेगा. यहां भारत की दुती चंद महिलाओं की 200 मीटर इवेंट के सेमीफाइनल के लिए होने वाले क्वालिफिकेशन राउंड में दौड़ती दिखेंगी. वो हीट 4 में दौड़ेंगी, जो कि भारतीय समयानुसार सुबह के 7 बजे होगा.