हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक में अब तक भारत के खाते में कुल दो पदक आ चुके हैं. रविवार को बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश की झोली में दूसरा पदक डाल दिया.
बता दें, इससे पहले वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर ओलंपिक में भारत का खाता खोला था. टोक्यो ओलंपिक के दस दिन पूरे हो चुके हैं और बाकी के दिनों में भी देश के खाते में कई पदक जुड़ने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:ओलंपिक में 'सुपर संडे'...हॉकी टीम इंडिया ने 4 दशक बाद दोहराया इतिहास, Semifinals में पहुंची
भारतीय महिला हॉकी टीम सोमवार को सुबह 8:30 बजे से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेगी. अगर टीम सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाती है, तो भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा. वैसे अब तक जिस हिसाब से टीम का प्रदर्शन रहा है, उससे उम्मीद है कि टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पटखनी दे देगी.
यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics Day 11: सोमवार को भारत का 'शुभ' करने उतरेंगे ये खिलाड़ी, चक्के और राइफल से मेडल की उम्मीद