दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवराज का मास्टरस्ट्रोक गौ कैबिनेट, कांग्रेस को सोचने का मौका भी नहीं मिला - गाय की पूजा

सियासत के मामा कहे जाने वाले शिवराज ने कांग्रेस को एक बार फिर पटखनी दी है. गौ कैबिनेट बनाकर कांग्रेस को सोचने तक का मौका नहीं दिया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

shivraaj
शिवराज

By

Published : Nov 22, 2020, 9:43 PM IST

भोपाल :मध्य प्रदेश में गाय पर फिर सियासत शुरू हो गई है, लेकिन ये अचानक क्यों हो रहा है? शिवराज उपचुनाव जीत चुके हैं फिर भी इतनी जल्दी किस बात की. बुधवार सुबह अचानक शिवराज ने ट्वीट कर गौ कैबिनेट की घोषणा कर दी और चौथे दिन गौ कैबिनेट बैठक भी हो गई. कहा तो ये भी जाता है कि पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल को भी गौ कैबिनेट के गठन की भनक नहीं थी. हमेशा से सियासत के मामा कहे जाने वाले शिवराज ने एक बार फिर ऐसा मास्टर स्ट्रोक चला कि इस बार कांग्रेस को सोचने तक का मौका भी नहीं दिया. रविवार सुबह शिवराज तुरंत गौ कैबिनेट की बैठक लेते हैं और उसके तुरंत बाद भोपाल में गाय की पूजा करते हैं और दिन होते ही अपने वादे के अनुसार पहुंच जाते हैं आगर मालवा. वहां भी गाय के आगे नतमस्तक हो जाते हैं, लेकिन सवाल वही कि आखिर अचानक मध्य प्रदेश में गाय की एंट्री कैसे ?

गाय की एंट्री अचानक कैसे हो गई ?

दरअसल, चिंता गाय के पालन पोषण की नहीं, बल्कि हिंदुओं की आस्था की है. यह बीजेपी भली-भांति जानती है. बीजेपी गाय को अपना वोट बैंक हमेशा से मानती है, तो कांग्रेस की भी नजर अब गाय पर है. जरा पीछे चलिए और याद कीजिए, जब मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार थी और कांग्रेस ने एक हजार गौशाला का फॉर्मूला प्रदेश को दे दिया और ये मुद्दा उपचुनाव में भी जमकर उठाया, लेकिन शिवराज हमेशा की तरह खिलाड़ी साबित हुए. उपचुनाव की जीत से फूले नहीं समा रहे शिवराज ने तुरंत गौ कैबिनेट बनाकर कमलनाथ के गौशाला मिशन को पूरी तरह दबा दिया और गाय का मुद्दा कांग्रेस से झपट लिया.

ये भी पढ़ें- आगर मालवा: सीएम शिवराज ने कामधेनु गौ अभ्यारण्य में किया गौ पूजन

एक ये भी बड़ी वजह गाय की सियासत में एंट्री की

जरा याद कीजिए, कांग्रेस ने पशुपालकों से गोबर खरीद कर खाद बनाने की बात कही थी. इसके साथ ही अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि गौधन न्याय योजना प्रदेश में लाएंगे. शायद ये भी एक वजह रही होगी कि शिवराज ने सत्ता में लौटते ही कमलनाथ की इस कोशिश को अपनी ओर झुका दिया.

शिवराज की पहली गौ कैबिनेट में क्या हुआ

राजधानी भोपाल में पहली गौ कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सालरिया अभ्यारण में गौ पशुपालन एवं अनुसंधान केंद्र बनाया जाएगा.

  • नगरीय क्षेत्रों में निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए नगरीय निकायों को जोड़ा जाएगा.
  • सालरिया अभ्यारण में गौ-पशुपालन एवं अनुसंधान केंद्र बनाया जाएगा.
  • समाज के सहयोग से प्रदेश में बड़ी संख्या में गौशाला बनाई जाएगी.
  • स्व सहायता समूह को गौशाला का संचालन सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें- गौ-कैबिनेट की पहली बैठक, स्व सहायता समूह के सदस्य करेंगे गौशालाओं का संचालन, सालरिया में बनेगा गौ-पशुपालन केंद्र

गौ कैबिनेट के बाद तुरंत आगर मालवा पहुंचे शिवराज

दरअसल, गौ कैबिनेट की पहली बैठक आगर मालवा में होनी थी, लेकिन अचानक फैसले को बदल दिया गया और भोपाल में गौ कैबिनेट की बैठक हुई. आपको ये भी जानना चाहिए कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगर मालवा की जिस गौ अभ्यारण्य में गायों की पूजा की, उस गौ अभ्यारण्य का ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया था. ईटीवी भारत की टीम ने हर कंपाउंड का जायजा लिया तो स्थिति काफी गंभीर दिखाई दी थी. हर कंपाउंड में गाय बेसुध दिखाई दी. कई गायें मृत पड़ी हुईं थीं तो कहीं पर गाय मरने का इंतजार कर रहीं थीं. मीडिया में मामला जैसे ही उजागर हुआ, बैठक को भोपाल शिफ्ट कर दिया गया. ये भी एक वजह हो सकती है.

ये भी पढ़ें- गौ-कैबिनेट की पहली बैठक से पहले गौ-अभ्यारण्य पहुंचा ईटीवी भारत, हालात देखकर दंग रह जाएंगे आप

2014 से लगातार योजनाएं बनती गईं

भाजपा ने 2014 में अपने घोषणा पत्र में गौ रक्षा का मुद्दा उठाया था. एमपी में गायों के आधार कार्ड बनवाए गए. 2017 में बीजेपी के एलान के बाद देश का पहला गौ अभयारण्य बना. विधानसभा 2018 के पहले भाजपा ने गौ माता को जमकर उठाया था.1962 पशुधन संजीवनी योजना के नाम से भाजपा ने मोबाइल वैन भी बनाई थी.

ये भी पढ़ें- गौ कैबिनेट गाय और सियासत, आखिर क्या है गौ संवर्धन की सच्चाई ?

गाय के खुराक में 90 फीसदी की कटौती

मध्य प्रदेश की गौशालाओं में इस समय 1.80 लाख गायों को रखा गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में पशुपालन विभाग का बजट 132 करोड़ रुपये रखा था, जबकि 2020-21 में तो यह सीधे 11 करोड़ रुपये हो गया, यानी लगभग 90 फीसदी की कटौती कर दी गई. मतलब गाय की खुराक का बजट 20 रुपये से घटकर एक रुपये 60 पैसे हो गया.

बहरहाल, मध्य प्रदेश में एक बड़ा वोट बैंक गाय भी है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. शिवराज की नजर जरूर 2023 के विधानसभा चुनाव पर भी होगी. इसलिए शिवराज अभी से प्रदेश में खुद को एक्टिव ही रखना चाहते हैं और कांग्रेस के लिए एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details