दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Operation Ajay Launched: भारत ने इजराइल पर हमास के हमलों को आतंकी हमला करार दिया, इजराइल से 230 भारतीयों की कल होगी वापसी - Operation Ajay launched

भारत ने गुरुवार को इजराइली शहरों पर हमास के हमले को आतंकी हमला करार दिया है. वहीं हमास के साथ इजराइल के युद्ध के बीच वहां फंसे भारतीयों की वापसी के लिए भारत का 'ऑपरेशन अजय' आज शुरू किया गया. 'ऑपरेशन अजय' के तहत इजराइल से 230 भारतीयों को लेने के लिए पहली चार्टर उड़ान आज रात तेल अवीव पहुंचेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Oct 12, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 9:58 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने गुरुवार को इजराइली शहरों पर हमास के हमले को आतंकी हमला करार दिया, लेकिन अपने उस दीर्घकालिक रुख की पुष्टि की जिसमें संप्रभु और स्वतंत्र फलस्तीन की स्थापना के लिए वार्ता की वकालत की गई है. इजराइल-हमास संघर्ष पर अपने पहले विस्तृत बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना एक सार्वभौमिक दायित्व है और इसी तरह आतंकवाद के खतरे से लड़ना भी वैश्विक जिम्मेदारी है.

हमास द्वारा अचानक किए गए हमलों के बाद इजराइल के जवाबी हमलों और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से तेल अवीव को युद्ध के नियमों के अनुसार काम करने का संदेश दिए जाने के मद्देनजर गाजा में फलस्तीनियों की दुर्दशा के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में बागची ने यह बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि भारत का ध्यान उन भारतीयों को इजराइल से वापस लाने पर है जो मौजूदा स्थिति को देखते हुए वापस लौटना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि भारत का ऑपरेशन अजय गुरुवार को शुरू किया गया. फिलस्तीनी चरमपंथी आतंकवादी समूह हमास के साथ देश में चल रहे युद्ध के बीच इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए पहला चार्टर विमान बेन गुरियन हवाई अड्डे से आज रात को रवाना होगा. उन्होंने कहा, "जैसा कि कल विदेश मंत्री ने घोषणा की थी, ऑपरेशन अजय को हमारे उन नागरिकों की इज़राइल से वापसी की सुविधा के लिए शुरू किया गया है जो वापस आना चाहते हैं. भारतीय नागरिकों को लेने के लिए पहली चार्टर उड़ान आज रात तेल अवीव पहुंचेगी." और कल सुबह भारत लौटने की संभावना है."

इजराइल में मौजूद 230 भारतीय रात 9 बजे विमान से 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर भारत के लिए रवाना होंगे. हमला शुरू होने के बाद एअर इंडिया ने सात अक्टूबर से अपनी सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है. ऐसे में भारत लौटने में असमर्थ लोगों की मदद के लिए इस चार्टर विमान की व्यवस्था की गई है. भारतीयों से इसके बदले कोई किराया नहीं लिया जाएगा. उनकी वापसी का खर्च सरकार वहन करेगी.

सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किये गए पोस्ट के अनुसार, भारतीय दूतावास ने विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों की पहली सूची ईमेल से भेज दी है. यह भी कहा गया कि अन्य पंजीकृत लोगों की सूची बाद की उड़ानों के लिए भेजी जाएगी. दूतावास का यह पोस्ट उसी सोशल मीडिया मंच पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर के संदेश के बाद आया है. जयशंकर ने बुधवार को 'ऑपरेशन अजय' शुरू करने की घोषणा की थी.

बागची ने कहा कि फलस्तीन पर भारत के रुख पर उन्होंने कहा कि यह हमेशा सुसंगत रहा है. उन्होंने फलस्तीन मुद्दे के द्वि-राष्ट्र समाधान के पक्ष में नई दिल्ली के रुख को दोहराते हुए कहा, 'इस संबंध में हमारी नीति दीर्घकालिक और सुसंगत रही है... भारत ने हमेशा इजराइल के साथ सुरक्षित और मान्यता प्राप्त सीमाओं के अंदर एक संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य फलस्तीन की स्थापना के लिए सीधी वार्ता की बहाली और इसके साथ-साथ इजराइल के साथ शांतिपूर्ण संबंध की वकालत की है. यह रुख यथावत है.'

इजराइल और हमास के बीच संघर्ष में अब तक दोनों पक्षों के लगभग 2,600 लोग मारे गए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि भारत के लोग इस कठिन समय में उनके देश के साथ मजबूती से खड़े हैं. मोदी ने इस दौरान हर तरह के आतंकवाद की कड़ी निंदा की. संघर्ष पर बागची के गुरुवार के बयान से पहले, भारत की प्रतिक्रिया दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच फोन पर हुई बातचीत के साथ-साथ मोदी के ट्वीट पर विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट तक सीमित थी.

बागची ने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री की टिप्पणियां अपने आप में कायम हैं और उन्हें किसी स्पष्टीकरण की आवश्यकता नहीं है.' यह पूछे जाने पर कि भारत हमास को कैसे देखता है, उन्होंने कहा कि भारतीय कानूनों के तहत आतंकवादी संगठन घोषित करना एक कानूनी मामला है. उन्होंने कहा, 'मैं आपको इस मामले में संबंधित अधिकारियों के पास भेजूंगा. मुझे लगता है कि हम बहुत स्पष्ट हैं कि हम इसे एक आतंकवादी हमले के रूप में देखते हैं. लेकिन दर्जा देने के मामले में, संबंधित अधिकारी इसका जवाब देने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में हैं.'

यह पूछे जाने पर कि क्या संकट का असर भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) पहल पर पड़ेगा, बागची ने इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन कहा कि यह दीर्घकालिक महत्व वाली पहल है.

ये भी पढ़ें -Update on Israel-Hamas conflict 12 Oct : इजराइल की दो टूक, 'इन लोगों के साथ कोई हमदर्दी नहीं, खत्म करके लेंगे दम', 2500 की मौत

Last Updated : Oct 12, 2023, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details