दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर चीन के आरोपों को किया खारिज - india china talk over lac

भारत ने एलएसी विवाद को लेकर चीन द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है. भारत ने कहा है कि चीनी सैनिकों के उत्तेजक व्यवहार और यथास्थिति को बदलने के एकतरफा प्रयास के कारण पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर अशांति पैदा हुई.

एलएसी विवाद
एलएसी विवाद

By

Published : Sep 30, 2021, 11:28 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 4:29 AM IST

नई दिल्ली :पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने की कोशिशों के लिए चीन को आड़े हाथ लेते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि चीनी सेना के 'उकसावे वाले' बर्ताव और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एएलसी) पर यथास्थिति को बदलने की एकतरफा कोशिश ने शांति को गंभीर रूप से भंग कर दिया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि चीन ने सीमावर्ती इलाकों में बड़ी संख्या में सैनिकों और हथियारों की तैनाती की हुई है और चीन की कार्रवाई की प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों को उचित जवाबी तैनाती करनी पड़ी है.

उन्होंने कहा कि चीन के आरोपों में कोई आधार नहीं है और भारत उम्मीद करता कि चीनी पक्ष द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए शेष मुद्दों को जल्दी हल करने की दिशा में काम करेगा.

चीन ने हाल में आरोप लगाया है कि दोनों देशों के बीच तनाव का मूल कारण नई दिल्ली द्वारा आगे बढ़ने की नीति का अनुसरण करना और चीनी क्षेत्र पर अवैध रूप से अतिक्रमण करना है. इसके जवाब में भारत की प्रतिक्रिया आई है.

चीन के आरोपों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बागची ने कहा कि भारत कुछ दिन पहले ही इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुका है और ऐसे बयानों को खारिज कर चुका है जिनका कोई आधार नहीं है.

उन्होंने कहा, चीनी पक्ष ने बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात किया हुआ है, उनका उकसावे वाला बर्ताव है और हमारे सभी द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन करते हुए यथास्थिति को बदलने का एकतरफा प्रयास है, जिसके परिणामस्वरूप पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर शांति गंभीर रुप से भंग हुई है.

प्रवक्ता ने कहा, चीन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सैनिकों और हथियारों की तैनाती की हुई है. चीन की कार्रवाइयों के जवाब में हमारे सशस्त्र बलों को इन क्षेत्रों में उचित जवाबी तैनाती करनी पड़ी ताकि भारत के सुरक्षा हितों की पूरी तरह से रक्षा की जा सके.

उन्होंने इस महीने की शुरुआत में दुशांबे में एक बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर के अपने चीनी समकक्ष को दिए संदेश का भी जिक्र किया.

सीमा पर पिछले साल गतिरोध शुरू होने के बाद से भारत ने इसके लिए चीन की उकसावे वाली कार्रवाई को जिम्मेदार ठहराया है. गतिरोध को लेकर दोनों देशों के बीच कई वार्ताएं भी हो चुकी हैं.

गुरुवार को बीजिंग में एक प्रेस वार्ता में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा था कि भारत ने लंबे समय से 'फॉरवर्ड पॉलिसी' का पालन किया है और चीन के क्षेत्र पर अतिक्रमण करने के लिए एलएसी पर अवैध रूप से सीमा को पार किया है, जो चीन-भारत सीमा स्थिति में तनाव का मूल कारण है.

यह भी पढ़ें- चीन ने भारतीय सेना पर लगाया एलएसी पार करने का आरोप

उन्होंने कहा कि चीन एलएसी पर प्रतिस्पर्धा के लिए विवादित सीमा क्षेत्रों में हथियारों की किसी भी होड़ का विरोध करता है. हम हमेशा राष्ट्रीय क्षेत्रीय संप्रभुता और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं, और चीन-भारत सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता के लिए भी प्रतिबद्ध है.

Last Updated : Oct 1, 2021, 4:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details