नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्त ने किसान आंदोलन को लेकर कनाडाई नेताओं द्वारा की गई टिपण्णी को लेकर कहा है कि इस तरह की टिप्णणी करना उचित नहीं है.
उन्होंने कहा कि हमने कनाडाई नेताओं द्वारा भारत में किसानों से संबंधित कुछ अशुभ टिप्पणियों को देखा है. ये अनुचित हैं, यह एक लोकतांत्रिक देश के आंतरिक मामलों से संबंधित हैं. यह भी अच्छा है कि राजनैतिक बातचीत को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है.
बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रतिक्रिया देते हुए कनाडा में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया है. ट्रूडो का कहना है कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों के बचाव में खड़ा है. साथ ही आंदोलन का बचाव करते हुए ट्रूडो ने कहा कि 'स्थिति चिंताजनक है'.