दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कनाडा के पीएम को भारत की नसीहत, 'किसान आंदोलन पर टिप्पणी अनुचित'

भारत ने कनाडा के पीएम द्वारा भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर की गई टिप्पणी को अनुचित बताया है. विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर कनाडा को नसीहत दी है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपना बयान दिया था. भारत ने कहा कि यह हमारा आंतरिक मामला है और ऐसी टिप्पणियां ठीक नहीं हैं.

अनुराग श्रीवास्त
अनुराग श्रीवास्त

By

Published : Dec 1, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 5:27 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्त ने किसान आंदोलन को लेकर कनाडाई नेताओं द्वारा की गई टिपण्णी को लेकर कहा है कि इस तरह की टिप्णणी करना उचित नहीं है.

उन्होंने कहा कि हमने कनाडाई नेताओं द्वारा भारत में किसानों से संबंधित कुछ अशुभ टिप्पणियों को देखा है. ये अनुचित हैं, यह एक लोकतांत्रिक देश के आंतरिक मामलों से संबंधित हैं. यह भी अच्छा है कि राजनैतिक बातचीत को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है.

बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रतिक्रिया देते हुए कनाडा में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया है. ट्रूडो का कहना है कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों के बचाव में खड़ा है. साथ ही आंदोलन का बचाव करते हुए ट्रूडो ने कहा कि 'स्थिति चिंताजनक है'.

किसान आंदोलन पर कनाडाई पीएम की टिप्पणी.

उल्लेखनीय है कि जस्टिन ट्रूडो किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देने वाले पहले वैश्विक नेता हैं.

पढ़ें - कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा, कहा- पीएम को सुनाने आए हैं 'मन की बात'

इससे पहले कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन ने ट्विटर पर लिखा था कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की भारत में क्रूरता की खबरें बहुत परेशान करने वाली हैं. हमारे परिवार के कई लोग यहां रहते हैं और अपने प्रियजनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. स्वस्थ लोकतंत्र शांतिपूर्ण विरोध की अनुमति देता है, मैं इस मौलिक अधिकार को बनाए रखने का आग्रह करता हूं.

Last Updated : Dec 1, 2020, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details