नई दिल्ली : अफगानिस्तान संकट को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कई भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन कुछ लोग अभी भी वहां फंसे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत सरकार लगातार अफगानिस्तान में मौजूद भारतीयों के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि सरकार फिलहाल इससे ज्यादा कुछ कह नहीं सकते.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत सरकार ने सुरक्षा का यह विषय अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने काफी बार उठाया है.
उन्होंने कहा कि हमने काबुल में एक कथित भारतीय नागरिक बांसुरी लाल (Bansuri Lal) के लापता होने की रिपोर्ट देखी है. हम सभी संबंधितों के संपर्क में हैं. हमने स्थानीय अधिकारियों द्वारा जांच किए जाने के बारे में रिपोर्टें देखी हैं. हम स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे और आपको किसी भी घटनाक्रम के बारे में बताएंगे.