नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय की सचिव (पश्चिम) रीनत संधू (Reenat Sandhu Secretary West Ministry of External Affairs) ने कहा कि भारत और इच्छुक मध्य एशियाई देशों के बीच संयुक्त आतंकवाद निरोधी अभ्यास (Joint counter terrorism exercise) आयोजित किया जाएगा. साथ ही भारत हर साल मध्य एशियाई देशों के 100 सदस्यीय युवा प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करेगा.
विदेश मंत्रालय सचिव (पश्चिम) रीनत संधू (Reenat Sandhu Secretary West Ministry of External Affairs) ने कहा कि भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की बैठक में अफगानिस्तान में उभरती स्थिति और क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता पर इसके प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की गई. नेताओं ने शांतिपूर्ण, सुरक्षित और स्थिर अफगानिस्तान के लिए मजबूत समर्थन दोहराया.