दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

India-Central Asia Summit: अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा, बनाई गई यह कार्ययोजना

भारत और इच्छुक मध्य एशियाई देशों के बीच संयुक्त आतंकवाद निरोधी अभ्यास (Joint counter terrorism exercise) आयोजित किया जाएगा. अधिक समझ को बढ़ावा देने के लिए भारत हर साल मध्य एशियाई देशों के 100 सदस्यीय युवा प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी (Hosting a 100 member youth delegation) करेगा.

Reenat Sandhu Secretary West Ministry of External Affairs
विदेश मंत्रालय की सचिव (पश्चिम) रीनत संधू

By

Published : Jan 27, 2022, 7:53 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय की सचिव (पश्चिम) रीनत संधू (Reenat Sandhu Secretary West Ministry of External Affairs) ने कहा कि भारत और इच्छुक मध्य एशियाई देशों के बीच संयुक्त आतंकवाद निरोधी अभ्यास (Joint counter terrorism exercise) आयोजित किया जाएगा. साथ ही भारत हर साल मध्य एशियाई देशों के 100 सदस्यीय युवा प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करेगा.

विदेश मंत्रालय सचिव (पश्चिम) रीनत संधू (Reenat Sandhu Secretary West Ministry of External Affairs) ने कहा कि भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की बैठक में अफगानिस्तान में उभरती स्थिति और क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता पर इसके प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की गई. नेताओं ने शांतिपूर्ण, सुरक्षित और स्थिर अफगानिस्तान के लिए मजबूत समर्थन दोहराया.

भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन

यह भी पढ़ें- India Central Asia summit : भारत कर रहा मेजबानी, पीएम मोदी ने किया संबोधित

रीनत संधू ने कहा कि भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की बैठक में नेता अफगानिस्तान पर घनिष्ठ परामर्श जारी रखने के लिए सहमत हुए और वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर अफगानिस्तान पर एक संयुक्त कार्य समूह स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. भारत, मध्य एशिया के देशों में उपयोग किए जाने वाले सामान्य शब्दों का एक शब्दकोश शुरू करेंगे और मध्य एशिया में एक बौद्ध प्रदर्शनी का प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details