नई दिल्ली: अमेरिका द्वारा एक भारतीय अधिकारी पर सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून की हत्या का साजिश रचने का आरोप लगाने के एक दिन बाद विदेश मंत्रालय ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को कहा गया कि यह सरकार की नीति के लिए चिंता का विषय है. पीएम मोदी की यूएई यात्रा पर एक विशेष ब्रीफिंग के दौरान मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'जहां तक एक व्यक्ति के खिलाफ अमेरिकी अदालत में दायर मामले का संबंध है, उसे कथित तौर पर एक भारतीय अधिकारी से जोड़ा जा रहा है. यह चिंता का विषय है. यह सरकारी नीति के भी विपरीत है.'
बागची ने कहा, 'संगठित अपराध, तस्करी, बंदूक चलाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उग्रवाद के बीच सांठगांठ कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए विचार करने के लिए एक गंभीर मुद्दा है. एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है और हम इसके परिणामों पर गौर करेंगे. प्रवक्ता ने कहा, 'जैसा कि हमने पहले कहा है, द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर अमेरिका के साथ चर्चा के दौरान, अमेरिकी पक्ष ने संगठित अपराधियों, बंदूक चलाने वालों और आतंकवादियों के बीच सांठगांठ से संबंधित कुछ इनपुट साझा किए.