दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने भगोड़े जाकिर नाइक के फीफा विश्व कप में शामिल होने का मुद्दा उठाया, कतर ने दी ये सफाई - mea on zakir naik

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भगोड़े जाकिर नाइक (Zakir Naik) का मुद्दा कतर के समक्ष उठाया गया है. कतर ने भारत को बताया कि फीफा विश्व कप के लिए जाकिर नाइक को निमंत्रण नहीं दिया गया था.

Zakir Naik in FIFA World Cup 2022
जाकिर नाइक

By

Published : Nov 24, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 10:25 PM IST

नई दिल्ली: भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक (Zakir Naik) के फीफा विश्व कप 2022 की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने पर विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कतर ने भारत को जानकारी दी है कि विवादास्पद उपदेशक को फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 में हिस्सा लेने के लिये कोई निमंत्रण नहीं दिया गया. कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि कतर ने जाकिर नाइक को इस्लामी उपदेश देने के लिए फीफा विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में आमंत्रित किया था. बता दें, कतर इस बार फीफा विश्व कप की मेजबानी कर रहा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा कि जाकिर नाइक भारतीय कानून प्रणाली में आरोपी और घोषित भगोड़ा है. उन्होंने कहा कि जहां तक फीफा विश्व कप में जाकिर नाइक के हिस्सा लेने का सवाल है, इस विषय को कतर के समक्ष उठाया गया है. उन्होंने बताया कि कतर ने हमें जानकारी दी है कि विवादास्पद उपदेशक और भगोड़े जाकिर नाइक को फीफा फुटबॉल विश्वकप 2022 में हिस्सा लेने के लिए कोई निमंत्रण नहीं दिया गया.

बागची ने कहा कि मलेशिया से भी नाइक के प्रत्यर्पण की बात उठाई गई है ताकि उसे भारत में न्याय के कटघरे में खड़ा किया जा सके. उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में प्रयास जारी रखेंगे. प्रवक्ता ने कहा कि जाकिर नाइक को हमारी कानून प्रणाली के तहत लाया जाना चाहिए और इस दिशा में जो भी कदम उठाये जाने चाहिए, उसे उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- नफरत फैलाने के आरोपी जाकिर नाइक को फीफा में बुलाया

बता दें, 2016 में भारतीय आतंकवाद निरोधक एजेंसी एनआईए द्वारा आधिकारिक शिकायत दर्ज कराने के बाद जाकिर नाइक कथित तौर पर 2016 में भारत छोड़कर मलेशिया चला गया था, जहां उसे स्थायी निवास प्रदान किया गया. जाकिर नाइक पर भारत में मनी लॉन्ड्रिंग और नफरत फैलाने वाले भाषण देने का आरोप है. इस साल मार्च में गृह मंत्रालय ने नाइक द्वारा स्थापित इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) को एक गैरकानूनी संगठन घोषित किया था और उस पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था.(इनपुट- एजेंसी)

Last Updated : Nov 24, 2022, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details