नई दिल्ली: भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक (Zakir Naik) के फीफा विश्व कप 2022 की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने पर विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कतर ने भारत को जानकारी दी है कि विवादास्पद उपदेशक को फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 में हिस्सा लेने के लिये कोई निमंत्रण नहीं दिया गया. कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि कतर ने जाकिर नाइक को इस्लामी उपदेश देने के लिए फीफा विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में आमंत्रित किया था. बता दें, कतर इस बार फीफा विश्व कप की मेजबानी कर रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा कि जाकिर नाइक भारतीय कानून प्रणाली में आरोपी और घोषित भगोड़ा है. उन्होंने कहा कि जहां तक फीफा विश्व कप में जाकिर नाइक के हिस्सा लेने का सवाल है, इस विषय को कतर के समक्ष उठाया गया है. उन्होंने बताया कि कतर ने हमें जानकारी दी है कि विवादास्पद उपदेशक और भगोड़े जाकिर नाइक को फीफा फुटबॉल विश्वकप 2022 में हिस्सा लेने के लिए कोई निमंत्रण नहीं दिया गया.