दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

India- Canada Row : MEA का बयान, आतंकी गतिविधियों की सूचना देने के बाद भी कनाडा ने नहीं की कार्रवाई

भारत-कनाडा विवाद पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कनाडा का आतंकी गतिविधियों से निपटने की इच्छाशक्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियों के बारे में कनाडा को जानकारी दिये जाने के बावजूद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Sep 21, 2023, 4:48 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 7:41 PM IST

नई दिल्ली : कनाडा में खालिस्तान अलगाववादी की हत्या पर भारत के खिलाफ कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, "हमने कनाडा सरकार को सूचित किया है कि हमारी पारस्परिक राजनयिक उपस्थिति में समानता होनी चाहिए. उनकी संख्या कनाडा में हमारी तुलना में बहुत अधिक है...मुझे लगता है कि कनाडा की ओर से इसे कम किया जाएगा." उन्होंने कहा, "कनाडा में एक खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या को लेकर उसके खिलाफ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों में कुछ हद तक पूर्वाग्रह है." उन्होंने इसे 'राजनीति से प्रेरित' करार दिया.

गौरतलब है कि जून में निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद जारी हैं. अलगाववादी नेता की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद विवाद शुरू हो गया. कनाडा के साथ राजनयिक विवाद पर क्या नई दिल्ली ने अपने प्रमुख सहयोगियों को अपने दृष्टिकोण से अवगत करा दिया है, तो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने अपना रुख बता दिया है.

भारत-कनाडा विवाद पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर मामले पर भारत के साथ कोई विशिष्ट जानकारी साझा नहीं की है. उन्होंने कहा, "हमें उपलब्ध कराई गई किसी भी विशिष्ट जानकारी पर गौर करने के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी तक हमें कनाडा से कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है. हमारी ओर से कनाडा में रहकर कुछ लोगों द्वारा आपराधिक गतिविधियों के बारे में विशिष्ट सबूत कनाडा के साथ साझा किए गए हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई है.

पढ़ें :Canada Visa Service Suspend: भारत सरकार का बड़ा फैसला, कनाडा के लिए वीजा सेवा सस्पेंड

कनाडा में वीजा सेवाओं की मौजूदा स्थिति पर प्रवक्ता बागची कहा कि कनाडा में भारतीय उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास सुरक्षा मुद्दों के कारण काम में व्यवधान के चलते वीजा आवेदनों पर कार्रवाई करने में अस्थायी रूप से असमर्थ हैं. उन्होंने कहा, "आप कनाडा में हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों द्वारा सामना किए जा रहे सुरक्षा खतरों से अवगत हैं. इससे उनका सामान्य कामकाज बाधित हो रहा है. हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास अस्थायी रूप से वीजा आवेदनों पर काम करने में असमर्थ हैं. हम नियमित आधार पर स्थिति की समीक्षा करेंगे.

कनाडा में भारतीय वाणिज्य दूतावास में सुरक्षा बढ़ाने के सवाल के जवाब में बागची ने कहा, "हमारा मानना है कि सुरक्षा प्रदान करना मेजबान सरकार की ज़िम्मेदारी है. कुछ जगहों पर हमारी अपनी सुरक्षा व्यवस्था भी है. लेकिन इस पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं करना ठीक नहीं है. यह उचित स्थिति नहीं है."

Last Updated : Sep 21, 2023, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details