दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेशी जेलों में बंद हैं 7,139 भारतीय कैदी, सऊदी में सर्वाधिक : विदेश मंत्रालय - विदेश मंत्रालय भारतीय कैदी

सरकार ने बताया कि दूसरे देशों की जेलों में कुल 7,139 भारतीय कैदी बंद हैं और इनमें से कुछ विचाराधीन कैदी भी हैं.विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

jail
jail

By

Published : Feb 5, 2021, 11:13 AM IST

नई दिल्ली : सरकार ने बताया कि दूसरे देशों की जेलों में कुल 7,139 भारतीय कैदी बंद हैं और इनमें से कुछ विचाराधीन कैदी भी हैं.

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने गुरुवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सऊदी अरब की जेलों में सर्वाधिक 1,599 भारतीय कैदी हैं, संयुक्त अरब अमीरात की जेलों में 898, नेपाल की जेलों में 886 भारतीय कैदी बंद हैं.

मुरलीधरन ने बताया 'विदेश मंत्रालय के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार, 31 दिसंबर 2020 की स्थिति के मुताबिक दूसरे देशों की जेलों में कुल 7,139 भारतीय कैदी बंद हैं और इनमें से कुछ विचाराधीन कैदी भी हैं.'

पढ़ें :केरल में नड्डा बोले- राजस्व घाटे के लिए केंद्र ने रखी अलग राशि

उन्होंने बताया कि कुछ देशों में कड़े निजता कानून लागू हैं और इस वजह से स्थानीय प्रशासन तब तक कैदियों के बारे में जानकारी साझा नहीं करते जब तक संबद्ध व्यक्ति ऐसे ब्यौरों के खुलासे के लिए सहमति न दे.

उन्होंने कहा 'यहां तक कि कई देश भी अपनी जेलों में बंद विदेशी नागिरकों के बारे में विस्तृत जानकारी आम तौर पर नहीं देते, भले ही वे सूचना साझा करते हैं.' उनके अनुसार, मलेशिया की जेलों में 548 भारतीय कैदी हैं वहीं कुवैत की जेलों में बंद भारतीय कैदियों की संख्या 536 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details