मुंबई :भारतीय नौसेना को प्रोजेक्ट पी-71 की चौथी स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बी (Scorpene Submarine) मिल गई है, जिसे आईएनएस वेला के रूप में चालू किया जाएगा. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने मंगलवार को इसे नौसेना को सैंपा. अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी.
स्वीकृति पत्रों पर सेवानिवृत्त वाइस एडमिरल नारायण प्रसाद ने हस्ताक्षर किए, जो एमडीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. रियर एडमिरल के. पी. अरविंदन, आईएन और एमडीएल के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए.
वेला से पहले एमडीएल कालवरी, खंडेरी और करंज पनडुब्बियों को लांच कर चुकी है. एमडीएल ने देश के प्रमुख शिपयार्ड में से एक के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को कायम रखा है और पनडुब्बी निर्माण राष्ट्रों के विशेष क्लब में भारत की सदस्यता की पुष्टि की है.