दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MCD पर केजरीवाल का कब्जा, AAP ने पाया बहुमत

mcd result
mcd result

By

Published : Dec 7, 2022, 6:20 AM IST

Updated : Dec 7, 2022, 2:47 PM IST

14:45 December 07

ताजा अपडेटः

  • आम आदमी पार्टी -134 सीटों पर जीत
  • भारतीय जनता पार्टी- 104 सीटों पर जीत
  • कांग्रेस- 9 सीटों पर जीत
  • अन्य- 3 सीटों पर जीत

14:08 December 07

ताजा अपडेटः

  • 130 सीटों पर आप की जीत.
  • BJP 99 पर जीती.
  • 11 सीटों के परिणाम आना बाकी.

13:59 December 07

आम आदमी पार्टी को मिला MCD में बहुमत

  • 126 सीटों पर AAP ने जीत दर्ज की,
  • 233 सीटों पर परिणाम घोषित.
  • 17 सीटों पर परिणाम आने बाकी.
  • BJP ने 97 सीटों पर जीत दर्ज की.
  • कांग्रेस ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की.

13:53 December 07

थोड़ी देर में AAP दफ्तर पहुंचेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल

13:51 December 07

ताजा अपडेटः

  • 216 सीटों पर परिणाम घोषित.
  • 34 सीटों पर परिणाम आने बाकी.
  • दोपहर 2:00 बजे तक मतगणना पूरी होने की उम्मीद.

आगेः

- आम आदमी पार्टी की 18 सीटों पर बढ़त.

- 11 पर BJP और 2 पर Congress आगे.

जीतेः

- आम आदमी पार्टी की अब तक 113 सीटों पर जीत.

- BJP ने 95 सीटों पर जीत दर्ज की.

- कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की.

13:09 December 07

ताजा अपडेटः

  • 209 सीटों पर परिणाम घोषित.
  • 41 सीटों पर परिणाम आने बाकी.
  • दोपहर 2:00 बजे तक मतगणना पूरी होने की उम्मीद.

आगे

- आम आदमी पार्टी की 21 सीटों पर बढ़त.

- 14 पर BJP और 2 पर Congress आगे.

जीतेः

- आम आदमी पार्टी की अब तक 111 सीटों पर जीत.

- BJP ने 91 सीटों पर जीत दर्ज की.

- कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की.

12:54 December 07

ताजा अपडेटः

198 सीटों पर परिणाम घोषित

आगेः

- आम आदमी पार्टी की 25 सीटों पर बढ़त,

- 20 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस आगे,

जीतेः

- आम आदमी पार्टी की अब तक 107 सीटों पर जीत,

- बीजेपी ने 85 सीटों पर जीत दर्ज की,

- कांग्रेस ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की.

12:42 December 07

ताजा अपडेटः

196 सीटों पर परिणाम घोषित

आगे

- आम आदमी पार्टी की 26 सीटों पर बढ़त,

- 20 पर बीजेपी और 5 पर कांग्रेस आगे,

जीतः

- आम आदमी पार्टी की अब तक 106 सीटों पर जीत,

- बीजेपी ने 84 सीटों पर जीत दर्ज की,

- कांग्रेस ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की.

12:27 December 07

ताजा अपडेटः

169 सीटों पर परिणाम घोषित

आगेः

- आम आदमी पार्टी की 45 सीटों पर बढ़त,

- 28 पर बीजेपी और 5 पर कांग्रेस आगे,

जीतेः

- आम आदमी पार्टी की अब तक 92 सीटों पर जीत,

- बीजेपी ने 72 सीटों पर जीत दर्ज की,

- कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की.

12:23 December 07

अब दिल्ली की सफाई होगीः भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा- MCD में हम शानदार जीत दर्ज करने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को दिल्ली से उखाड़ा था. अब 15 साल की MCD को भी उखाड़ दिया. लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट देते हैं. अब दिल्ली की सफाई होगी.

12:19 December 07

स्वरुप नगर वार्ड नंबर 19 से आप के जोगिंदर राणा जीते, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. वार्ड नंबर 19 स्वरूप नगर में आम आदमी पार्टी के जोगिंदर राणा को जीत हासिल हुई है. शुरुआती दौर से ही जोगेंद्र राणा ने बढ़त बनाई हुई थी और आखरी नतीजों में जोगेंद्र राणा की जीत की घोषणा हुई, जिसके बाद उनके कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर को दौर गई. जोगेंद्र राणा अपना जीत का सर्टिफिकेट लेकर बाहर निकले. उन्होंने बताया कि यह जीत उनकी नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की जीत है. पार्टी की जीत है और वह इलाके में अब उन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए काम करेंगे जिसे इन के वार्ड की जनता पिछले कई सालों से झेल रही थी.

12:08 December 07

अब दिल्ली बनेगी सुंदरः AAP सांसद राघव चड्ढा

AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा- दिल्ली में BJP ने गंदगी कर दी है. नगर निगम की पहली और संवैधानिक जिम्मेदारी साफ-सफाई की होती है. दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को जो जिम्मेदारी दी उन्होंने उसे पूरा किया. अब नगर निगम की जिम्मेदारी हमारे पास आ जाएगी तो साफ-सफाई होगी, दिल्ली सुंदर बनेगी.

12:03 December 07

ताजा अपडेटः

140 सीटों पर परिणाम घोषित

आगेः

- आम आदमी पार्टी की 56 सीटों पर बढ़त,

- 46 पर बीजेपी और 5 पर कांग्रेस आगे,

जीतेः

- आम आदमी पार्टी ने अब तक 78 सीटों पर जीत दर्ज की,

- बीजेपी ने 57 सीटों पर जीत दर्ज की,

- कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की.

12:01 December 07

आले मोहम्मद 17 वोटों के मार्जिन से जीते

अब तक आए चुनाव नतीजों के आधार पर आम आदमी पार्टी के चांदनी महल वार्ड संख्या 76 से आले मोहम्मद 17 हजार से ज्यादा वोट से जीते.

11:40 December 07

चुनाव आयोग द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ेः

आगेः

- आम आदमी पार्टी की 60 सीटों पर बढ़त,

- 48 पर बीजेपी और 5 पर कांग्रेस आगे,

जीतेः

- आम आदमी पार्टी ने अब तक 75 सीटों पर जीत दर्ज की,

- बीजेपी ने 55 सीटों पर जीत दर्ज की,

- कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की.

11:33 December 07

आप की बॉबी किन्नर की जीत

सुल्तानपुरी-A वार्ड से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बॉबी किन्नर चुनाव जीत गई हैं. बॉबी ने 6714 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया है.

11:32 December 07

ताजा अपडेट

आगेः

- आम आदमी पार्टी की 86 सीटों पर बढ़त,

- 62 पर बीजेपी और 7 पर कांग्रेस आगे,

जीतेः

- आम आदमी पार्टी ने अब तक 49 सीटों पर जीत दर्ज की,

- बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की,

- कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की.

वोट शेयरः

- आम आदमी पार्टी: 42.34%

- भारतीय जनता पार्टी: 39.21%

- कांग्रेस 12.13%

11:31 December 07

  • तुगलकाबाद एक्सटेंशन से भागवीर आप से जीते
  • चितरंजन पार्क से आशु ठाकुर आप से जीतीं
  • चिरागा दिल्ली से कृष्ण जाखड़ आप से जीते
  • ग्रेटर कैलाश से शिखा राय बीजेपी से जीतीं
  • श्रीनिवासपुरी से राजपाल बीजेपी से जीते
  • कालकाजी से योगिता सिंह बीजेपी से जीतीं
  • गोविन्दपुरी से चंद्रप्रकाश बीजेपी से जीतीं
  • हरकेश नगर से ममता आप से जीतीं
  • तुगलकाबाद से पुष्पा आप से जीतीं
  • पुल प्रह्लादपुर से राकेश लोहिया बीजेपी से जीते
  • बदरपुर से मंजु देवी आप से जीतीं
  • मोलरबंद से हेमचंद गोयल आप से जीते
  • मीठापुर से गुड्डी देवी बीजेपी से जीतीं
  • हरिनगर एक्सटेंशन से निखिल चपराना आप से जीता
  • जैतपुर से हेमा आप से जीतीं
  • वार्ड संख्या 86 ईस्ट पटेल नगर से आप की शैली ओबराय जीती
  • वार्ड संख्या 85 वेस्ट पटेल नगर से आप की कविता चौधरी जीती
  • वार्ड संख्या 87 रंजीत नगर से आप के अंकुश नारंग जीते
  • वार्ड संख्या 88 बलजीत नगर से आप की रोनाक्षी शर्मा जीतीं
  • वार्ड नंबर 18 जहांगीरपुरी से आप के टिम्सी सुरेश शर्मा जीते

11:23 December 07

ताजा अपडेटः

आगेः

- आम आदमी पार्टी की 94 सीटों पर बढ़त,

- 70 पर बीजेपी और 6 पर कांग्रेस आगे,

जीतेः

- आम आदमी पार्टी ने अब तक 39 सीटों पर जीत दर्ज की,

- बीजेपी ने 35 सीटों पर जीत दर्ज की,

- कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की.

वोट शेयरः

- आम आदमी पार्टी: 42.31%

- भारतीय जनता पार्टी: 39.22%

- कांग्रेस 12.16%

11:12 December 07

ताजा अपडेटः

आगेः

- आम आदमी पार्टी की 102 सीटों पर बढ़त,

- 83 पर बीजेपी और 8 पर कांग्रेस आगे,

जीतेः

- आम आदमी पार्टी ने अब तक 25 सीटों पर जीत दर्ज की,

- बीजेपी ने 26 सीटों पर जीत दर्ज की,

- कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की.

वोट शेयरः

- आम आदमी पार्टी: 42.23%

- भारतीय जनता पार्टी: 39.35%

- कांग्रेस 12.22%

11:12 December 07

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा- 15 सालों की सत्ता विरोधी लहर के बाद भी हमारा प्रदर्शन बेहतर है. हमने दिल्ली नगर निगम में लोगों के लिए काम किया है. हो सकता है कि कुछ लोगों में नाराजगी हो. लेकिन इतनी बड़ी नाराजगी नहीं है. बीजेपी के लिए कोई नाराजगी नहीं है.

11:02 December 07

ताजा अपडेटः

आगेः

- आम आदमी पार्टी की 112 सीटों पर बढ़त

- 86 पर बीजेपी और 9 पर कांग्रेस आगे

जीतेः

- आम आदमी पार्टी ने अब तक 17 सीटों पर जीत दर्ज की

- बीजेपी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की

- कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की

वोट शेयरः

- आम आदमी पार्टी: 42.34%

- भारतीय जनता पार्टी: 39.15%

- कांग्रेस 12.38%

10:57 December 07

ताजा अपडेटः

आगेः

- आम आदमी पार्टी की 116 सीटों पर बढ़त

- 91 पर बीजेपी और 9 पर कांग्रेस आगे,

जीतेः

- आम आदमी पार्टी ने अब तक 14 सीटों पर जीत दर्ज की.

- बीजेपी ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की.

- कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की.

10:54 December 07

बीजेपी-आप का वोटिंग शेयर

वोटों की गिनती बढ़ने के साथ ही AAP और BJP के वोटिंग शेयर में अंतर कम हो रहा है. अब तक बीजेपी का वोट शेयर 38.94 फीसदी है. आप का वोट शेयर 42.46% है. काउंटिंग शुरू होते समय दोनों के बीच 10% के मतों का अंतर था.

10:51 December 07

Official Data from Election Commission

- आम आदमी पार्टी की 122 सीटों पर बढ़त.

- 93 पर बीजेपी और 10 पर कांग्रेस आगे.

- आप ने अब तक 9 सीटों पर जीत दर्ज की.

- बीजेपी ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की.

10:44 December 07

चुनाव आयोग द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ाः

AAP: 121 पर आगे, छह पर जीत

BJP: 96 पर आगे, 10 पर जीत

INC: 11 पर आगे

10:43 December 07

  • बीजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की.
  • आम आदमी पार्टी ने अब तक 6 सीटों पर जीत दर्ज की.

10:38 December 07

पूर्वी जिला के गीता कॉलोनी वार्ड संख्या 210 से बीजेपी के नीमा भगत जीते.

10:34 December 07

  • दक्षिणी पश्चिमी जिले के मधु विहार वार्ड संख्या 136 से करीब 6 हजार वोटों से बीजेपी प्रत्याशी सुषमा राठी जीती.
  • सीलमपुर वार्ड संख्या 225 से निर्दलीय उम्मीदवार हज्जन शकीला जीती.

10:30 December 07

चुनाव आयोग द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ाः

AAP: 120 पर आगे, तीन पर जीत

BJP: 103 पर आगे, पांच पर मिली जीत

INC: 12 पर आगे

अन्यः 7

10:22 December 07

केजरीवाल के घर लाए गए कमल के फूल. सिसोदिया और राघव चड्ढा वहीं मौजूद

10:15 December 07

  • शकरपुर से बीजेपी की रामकिशोर शर्मा जीते
  • दरियागंज से आप की उम्मीदवार सारिका जीती
  • कादीपुर वार्ड नम्बर 7 से आप प्रत्याशी मुनेश राहुल शर्मा जीते.
  • संतनगर वार्ड नम्बर 9 से आप प्रत्याशी रूबी रावत जीती.

10:10 December 07

मुकंदपुर वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी को मिली जीत

वार्ड नंबर 8 मुकुंदपुर से भाजपा के प्रत्याशी गुलाब सिंह राठौर आम आदमी पार्टी के अजय शर्मा से करीब 580 वोट से जीत गए हैं.

10:07 December 07

लक्ष्मी नगर के वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी को मिली जीत

एमसीडी चुनाव का पहला नतीजा सामने आ गया है. लक्ष्मी नगर के वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी को पहली जीत मिली है.

10:07 December 07

ताजा अपडेटः

  • AAP- 124
  • BJP- 117
  • Cong- 5

10:04 December 07

दूसरे राउंड की गिनती के बादः

कालकाजी के तीनों सीट पर बीजेपी आगे

आरके पुरम के तीनों सीटों (वसंत विहार, मुनिरका और आरके पुरम) पर आप आगे

09:55 December 07

  • श्रीनिवासपुरी से बीजेपी आगे
  • कालकाजी वार्ड से बीजेपी आगे
  • लक्ष्मी नगर से आप आगे
  • कल्याणपुरी से आप आगे
  • वसंत विहार और मुनिरका से आप आगे.
  • मयूर विहार फेस 2 से बीजेपी आगे
  • मंडावली से बीजेपी आगे
  • विनोद नगर से भी बीजेपी आगे
  • पटपड़गंज से भी बीजेपी आगे

09:53 December 07

पांच साल बदला AAP कार्यालय का रंग

मतगणना शुरू होने से पहले ही आप कार्यालय को पीले और नीले रंग से सजाया गया है. 2017 में सफेद और नीले गुब्बारे से कार्यालय को सजाया गया था.

09:45 December 07

ताजा अपडेट

  • AAP- 120
  • BJP- 119
  • Cong- 7

09:42 December 07

कांटे की टक्कर के बीच सीएम आवास पहुंचे आप सांसद राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे हैं. इससे पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे.

09:41 December 07

कभी बीजेपी तो कभी आप आगे

एमसीडी चुनाव में बीजेपी और आप में कांटे की टक्कर चल रही है. कभी बीजेपी तो कभी आप आगे निकल रही है. ताजा रुझान के अनुसार बीजेपी 107, आप 95 और कांग्रेस नौ सीटों पर आगे चल रही है.

09:25 December 07

बीजेपी ने बनाई 106 सीटों पर बढ़त

जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ रही है. बीजेपी बढ़त बनाती जा रही है. ताजा अपडेट के अनुसार, कुल 175 वार्ड के आए रुझानों में भाजपा 106 सीट, आप 59, कांग्रेस 7, एनसीपी 1 और निर्दलीय 1 सीट पर आगे चल रहे हैं.

09:21 December 07

बीजेपी नेता हरीश खुराना ने किया जीत का दावा

दिल्ली बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने कहा कि हमने कचरे के निस्तारण के लिए काम किया और यह कोरोना के दौरान भी जारी रहा. भाजपा ने एमसीडी में काम किया है. इसलिए हमें विश्वास है कि अगला मेयर बीजेपी का ही होगा. पिछली बार भी सर्वे में बीजेपी को 50 सीटें मिली थीं, लेकिन हम दो-तिहाई बहुमत से जीते थे.

09:04 December 07

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा- 180 सीट जीतेंगे

आम आदमी पार्टी विधायक और पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा- 180 से पार जाएंगे. एक तरफा जीत आम आदमी पार्टी को मिलेगी. आम आदमी पार्टी का मेयर बनेगा. 180 के बाद कहां रुकेंगे रुझान.. कह नहीं सकते. पोस्टर बैलेट में सरकारी आदमी वोट डालता है. वह डरता भी है. सरकारी आदमी सोचता है कि कहीं कोई देख तो नहीं लेगा. वो डरता भी है.

09:04 December 07

  • तिलक नगर वार्ड 101 बीजेपी के राजकुमार ग्रोवर आगे
  • वार्ड 103 केशोपुर बीजेपी के हरीश ओबेरॉय आगे
  • वार्ड 102 ख्याला से बीजेपी के परमजीत कौर आगे
  • बदरपुर विधानसभा के मोलरबंद वार्ड से आप के हेमचंद गोयल 800 वोट से आगे
  • मदनपुर खादर ईस्ट से बीजेपी आगे
  • बदरपुर से आम आदमी पार्टी की मंजू देवी आगे

08:59 December 07

बीजेपी 125 और आप 119 सीटों पर आगे

पोस्टल बैलेट की गिनती में BJP को बहुमत मिलती नजर आ रही है. बीजेपी 125, आप 119 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है.

08:51 December 07

पोस्टल बैलेट की गिनती में आप को 126 सीटें

शुरुआती रुझान में AAP को बहुमत मिलती दिख रही है. BJP 101 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है.

08:43 December 07

  • शाहदरा से बीजेपी के भारत गौतम आगे
  • चांदनी चौक से बीजेपी के रविंद्र कुमार आगे
  • हौज खास से आम आदमी पार्टी आगे
  • मालवीय नगर से बीजेपी की डॉ. नंदिनी शर्मा आगे
  • कोटला मुबारकपुर वार्ड से बीजेपी की कुसुमलता चौधरी आगे
  • मंगोलपुरी से बीजेपी आगे
  • सुल्तानपुरी से बीजेपी आगे
  • करावल नगर से बीजेपी आगे
  • कृष्णा नगर से बीजेपी आगे
  • गीता कॉलोनी से बीजेपी की नीमा भगत आगे
  • ललिता पार्क से बीजेपी की हिमांशु पांडे आगे
  • पांडव नगर से बीजेपी के यशपाल सिंह आगे

08:37 December 07

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

शुरुआती रुझान में आप को बढ़त मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया.

08:36 December 07

  • सीलमपुर से कांग्रेस आगे
  • लाजपत नगर से बीजेपी आगे
  • मयूर विहार से बीजेपी आगे
  • अशोक नगर से बीजेपी आगे
  • मौजपुर से बीजेपी आगे
  • अनारकली से बीजेपी आगे
  • जगतपुरी से बीजेपी आगे
  • गीता कॉलोनी से बीजेपी आगे

08:30 December 07

इन सीटों पर बीजेपी और आप आगे

शुरुआती रुझान में भजनपुरा वार्ड से बीजेपी, बवाना, रोहिणी, पुष्प विहार, श्रीनिवासपुरी वार्ड से बीजेपी ने बढ़त बनाई है. वहीं बापरौला वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी सतपाल सोलंकी आगे हैं. संत नगर, पटपड़गंज और बुराड़ी वार्ड नंबर 6 से आप प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

08:22 December 07

आप 31 और बीजेपी 17 सीटों पर आगे

पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी पिछड़ती दिख रही है. अब तक आप 31 और बीजेपी को 17 सीटों पर बढ़त है.

08:03 December 07

सभी 42 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू

एमसीडी चुनाव के लिए मतगणना दिल्ली के सभी 42 केंद्रों पर शुरू हो गया है. पहले 6764 पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी.

08:00 December 07

इस बार चुनाव में साफ-सफाई और भ्रष्टाचार का मुद्दा रहा

इस बार एमसीडी चुनाव में भ्रष्टाचार, साफ-सफाई, कूड़े के पहाड़ का मुद्दा छाया रहा है. आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार में जमकर ये मुद्दे उठाए थे. जबकि बीजेपी ने दिल्ली सरकार में हुए शराब घोटाले व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े मामलों को खूब उठाया था. अब आज मतदान के बाद एमसीडी चुनाव की मतगणना हो रही है.

07:47 December 07

मतगणना से पहले आप का नारा- अच्छे होंगे 5 साल, एमसीडी में केजरीवाल

एग्जिट पोल के रुझान से उत्साहित आप ने बुधवार सुबह मतगणना शुरू होने से पहले एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें अच्छे होंगे 5 साल, एमसीडी में केजरीवाल लिखा है. यह पोस्टर आप कार्यालय पर लगा है.

07:34 December 07

लाइव स्ट्रीमिंग के लिए मीडिया सेंटर पर बड़े स्क्रीन की व्यवस्था

मतगणना के लिए निगम भवन, कश्मीरी गेट स्थित राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर में काउंटिंग के लाइव स्ट्रीमिंग के लिए मीडिया सेंटर में बड़े स्क्रीन की व्यवस्था की गई है.

07:03 December 07

पिछले 15 वर्षों से एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा

एमसीडी में पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज है. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 272 वार्डों में से 181 पर जीत दर्ज की थी. आप ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 27 वार्ड पर जीत हासिल की थी.

06:36 December 07

Exit Poll में AAP की सरकार बनने की संभावना व्यक्त की गई

सोमवार को एमसीडी चुनाव के एग्जिट पोल भी जारी किए गए थे. इनमें से ज्यादातर में आप को सबसे बड़ी पार्टी बताया गया है. आजतक-एक्सिस माई इंडिया ने आप को 149-171 सीटें, बीजेपी को 69-91 सीटें और कांग्रेस को 3-7 सीटें दी हैं. टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल में आप को 146-156 सीटें, बीजेपी को 84-94 और कांग्रेस को 6-10 सीटें मिल रही हैं.

06:06 December 07

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) का आज फैसला आएगा. सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी. दोपहर एक बजे तक स्थिति स्पष्ट होगी. सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

नई दिल्लीःदिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) का आज फैसले का दिन है. अलग-अलग क्षेत्रों में 42 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच सुबह 8 बजे मतगणना (Counting of votes) शुरू होगी. माना जा रहा है कि दोपहर एक बजे तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. पहला रुझान सुबह 8.30 बजे तक आएगा.

वोटों की गिनती को लेकर सुरक्षा के बेहद खास और कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी केंद्रों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी. मतदान केंद्र के बाहर के रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की गई है और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां और 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को केंद्रों पर तैनात किया गया है.

पिछली बार से 3% कम पड़े थे वोटःरविवार को दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 50.74 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जो पिछले चुनाव से कम है. सबसे अधिक मतदान बख्तावरपुर मे 65.74% और सबसे कम मतदान एंड्रयूगंज 33.74% हुआ. पिछले तीन एमसीडी चुनावों की बात की जाए तो साल 2007 में वोटिंग प्रतिशत महज 43.24 था, जो 2012 में बढ़कर 53.39 प्रतिशत पहुंच गया. जबकि, 2017 में हुए आखिरी एमसीडी चुनाव में मतदान प्रतिशत में मामूली सुधार के साथ 53.55 रहा था.

1,349 उम्मीदवार थे मैदान में: MCD चुनाव के लिए 1349 उम्मीदवार जोर-आजमाईश कर रहे थे. इनमें 709 महिला प्रत्याशी थीं. BJP और AAP ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट उतारे हैं, जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे रहे थे. JDU 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, तो AIMIM ने 15 कैंडिडेट उतारे थे. BSP ने 174, NCP ने 29, इंडियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 4, और सपा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. इसके अलावा 382 निर्दलीय प्रत्याशी थे.

13,638 मतदान केंद्रों पर हुई थी वोटिंग: चुनाव आयोग ने पूरी दिल्ली में 13,638 मतदान केंद्र बनाए थे. इनमें लगभग 1 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया था. वोटर्स की सुविधाओं के लिए 68 मॉडल मतदान केंद्र और 68 पिंक मतदान केंद्र बनाए गए. इन पोलिंग बूथ पर कुल 40 हजार जवानों की तैनाती की गई थी. चुनाव में 56,000 EVM मशीन का इस्तेमाल किया गया था. बूथों पर चुनाव आयोग ने पारदर्शी तरीके से मतदान के लिए CCTV लगवाए थे.

15 साल से MCD पर BJP का था कब्जा: BJP ने 2007 के MCD चुनावों में जीत हासिल की थी, तब केंद्र और दिल्ली दोनों में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन भाजपा 2008 में दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकी. इस दौरान शीला दीक्षित रिकॉर्ड तीसरी बार सत्ता में लौटीं थीं. भाजपा ने 2012 में फिर से MCD चुनाव जीता. हालांकि 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में हार गई. इस साल अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनाई थी. हालांकि उनकी सरकार 49 दिन ही चली. इसके बाद दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. 2017 में हुए MCD चुनाव भी भाजपा ने जीते. इस दौरान AAP दूसरे स्थान पर रही. हालांकि AAP ने 2018 में दिल्ली विधानसभा चुनाव जीत लिया.on:

Last Updated : Dec 7, 2022, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details