दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022: पिछली बार से कम वोटिंग, शाम पांच बजे तक 50 फीसदी मतदान - MCD Election 2022 Voting

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022

By

Published : Dec 4, 2022, 8:19 AM IST

Updated : Dec 4, 2022, 8:13 PM IST

19:20 December 04

शाम पांच बजे तक महज 50 फीसदी मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि सभी 250 वार्डों में शाम पांच बजे तक मतदान लगभग 50 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है.

18:11 December 04

राज्य चुनाव आयोग ने अनिल कुमार को लिखी चिट्टी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने पर दिल्ली के राज्य चुनाव आयोग ने अनिल कुमार को पत्र लिखा है. राज्य आयोग का कहना है कि वोटर लिस्ट का काम ECI की देखरेख में होता है. इसमें राज्य चुनाव आयोग की भूमिका नहीं होती है. राज्य चुनाव आयोग ने अनिल कुमार से इस मुद्दे को मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिल्ली के समक्ष उठाने के लिए कहा है.

17:29 December 04

कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा का मतदाता सूची में नाम नहीं, वोट नहीं डाल पाईं

कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने मतदाता सूची से नाम काटे जाने की शिकायत की है. उनका कहना है कि मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से वह वोट नहीं डाल पाईं.

16:31 December 04

शाम 4 बजे तक 45 फीसदी मतदान

राज्य चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि एमसीडी चुनाव में सभी 250 वार्डों में शाम 4 बजे तक लगभग 45 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है.

16:29 December 04

बदरपुर में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें

दिल्ली के बदरपुर इलाके में भारी मतदान हो रहा है. मतदान केंद्रों पर कतारों में लगकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही है.

15:34 December 04

कटेवारा गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

उत्तर पश्चिम दिल्ली जिले के कटेवारा गांव के लोगों का कहना है कि गांव में उचित सड़क, नालियां जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण उन्होंने एमसीडी चुनाव का बहिष्कार किया है. उनका कहना है कि जब तक अधिकारी हमारी शिकायत नहीं सुनेंगे, हम वोट नहीं देंगे.

15:19 December 04

MCD में भाजपा की सरकार बनेगीः अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि MCD चुनाव, गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीनों जगह कमल खिलेगा. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की फिर से सरकार बनेगी और MCD में भी भाजपा की सरकार बनेगी.

14:48 December 04

दोपहर 2 बजे तक 30 फीसदी मतदान

दिल्ली नगर चुनाव में मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 2 बजे तक 30 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है.

14:19 December 04

लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना

पश्चिमी दिल्ली के कुछ बूथों पर मतदान करने आए लोगों को अलग-अलग तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. किसी बूथ पर गलत वोट डाले जाने की शिकायत मिली तो किसी बूथ पर व्हील चेयर उपलब्ध न होने के कारण मतदान करने आए बुजुर्ग परेशान हुए.

14:09 December 04

नाराज लोगों से मिले मनीष सिसोदिया

दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक मतदान पहुंचकर उन लोगों से मुलाकात की जो वोटिंग लिस्ट में नाम न होने से वोट न दे पाने के कारण नाराज थे. उन्होंने कहा कि वे इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.

14:02 December 04

मीनाक्षी लेखी ने कही ये बात

एमसीडी चुनाव के लिए चल रहे मतदान के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि खुद को ईमानदार कहने वालों को करारा जवाब मिलेगा.

13:39 December 04

आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची दिल्ली बीजेपी

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. दिल्ली बीजेपी ने ट्वीट कर के कहा है कि दुर्गेश पाठक और विजेंद्र गर्ग द्वारा कल रात चुनाव दिशानिर्देशों के उल्लंघन के वीडियो साक्ष्य के आधार पर चुनाव आयोग से दिल्ली बीजेपी ने कड़ी कार्रवाई करने के लिए संपर्क किया है.

13:23 December 04

लगी मतदाताओं की कतार

दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर लोग बड़ी संख्या में वोट डालने निकल रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली के आया नगर स्थित सर्वोदय विद्यालय में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं और वोट डालने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.

13:15 December 04

गौतम गंभीर ने पर साधा निशाना

दिल्ली नगर निगम चुनाव के बीच भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि, 'हमारे पास टैक्स पेयर्स के हजारों करोड़ रुपए नहीं हैं जो हम अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगाएं, हमारे पास सच्चाई है. प्रधानमंत्री ने जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत 3,000 से ज्यादा लोगों को मकान दिए. अगर ये दिल्ली सरकार ने किया होता तो 3 लाख का प्रचार करते.

13:04 December 04

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने किया मतदान

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने तुगलकाबाद गांव में स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया. साथ ही उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की और कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी एकतरफा जीत रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार भाजपा को 200 सीटें मिलेगी.

12:58 December 04

मतदान केंद्रों पर 'खास' नजर

एमसीडी चुनाव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और प्रशासन दोनों पूरी तरह मुस्तैद हैं. इस समय संवेदनशील इलाकों पर जहां ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है, वहीं पोलिंग बूथ पर कड़ी निगरानी के लिए बॉडी कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है.

12:54 December 04

बीजेपी का सपोर्ट करने के कारण नाम गायब

मतदाता सूची में 450 लोगों का नाम न होने पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दावा किया है कि वोटर्स लिस्ट से इन 450 लोगों का नाम इसलिए गायाब है क्योंकि वे बीजेपी को सपोर्ट करते हैं.

12:46 December 04

दोपहर 12 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान

राज्य चुनाव आयोग ने बताया है कि दिल्ली में दोपहर 12 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

12:28 December 04

मनोज तिवारी के आरोप पर दिलीप पांडेय का पलटवार

बीजेपी सासंद मनोज तिवारी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में धांधली के आरोप पर आप विधायक दिलीप पांडेय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि मनोज तिवारी रोना बंद करें. जनता एमसीडी पर बीजेपी के 15 साल के शासन से त्रस्त है. उन्होंने मनोज तिवारी पर तंज करते हुए कहा कि 'अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे कातिल, हमारी कत्ल का इल्जाम हम पर ही रख दो'.

12:25 December 04

मनजिंदर सिंह सिरसा ने डाला वोट

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाबी बाग एक्सटेंशन में पिंक पोलिंग बूथ में मतदान किया. उन्होंने कहा, 'जैसे पूरा देश तरक्की कर रहा है वैसे ही दिल्ली भी तरक्की करे, इसके लिए लोगों को मतदान करने की ज़रूरत है. दिल्ली के लोगों को झूठ और फरेब से निजात चाहिए'

12:08 December 04

वार्ड नंबर 94 में ईवीएम खराब

वहीं वार्ड नंबर 94 गांधी नगर के पोलिंग बूथ 41 से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना आई है. ईवीएम मशीन करीब 1 घंटे से खराब है जिसके चलते लोग वापस लौट रहे हैं.

12:07 December 04

उपराज्यपाल ने लोगों से की मतदान करने की अपील

वहीं दिल्ली के एलजी वी. के. सक्सेना ने एमसीडी चुनाव को लेकर ट्वीट किया कि, मैं दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आज अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और राजधानी के भविष्य निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.'

12:00 December 04

सांसद मनोज तिवारी ने लगाया आरोप

उधर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके क्षेत्र में आनेवाले सुभाष मोहल्ला के 450 लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग ने संतोषजनक नहीं दिया जवाब तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे.

11:58 December 04

नहीं लगा जामा मस्जिद पर बाजार

रविवार को जामा मस्जिद पर लगने वाला बाजार नहीं लगाया गया. वहीं एमसीडी चुनाव को लेकर पुलिस ने बेरिकेड लगाया है.

11:25 December 04

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने डाला वोट

साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 के अस्तित्व एमसीडी प्राइमरी स्कूल में भारतीय जनता पार्टी की सांसद व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने वोट डाला. उन्होंने कहा किस, 'हमें जनता पर पूरा भरोसा है, हमने क्षेत्र में जनता की सेवा की है. हर मुद्दे के ऊपर काम किया है. मैं केजरीवाल जी के बयान से सहमत हूं कि ईमानदार पार्टी को ही वोट करना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार सीएम, उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्री है उनका रिकोर्ड तो जनता के सामने है.

11:10 December 04

106 वर्षीय महिला ने किया मतदान

एमसीडी चुनाव में लोगों का भरपूर जोश देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में न्यू कुतुब रोड की रहने वाली है 106 वर्षीय शांति बाला विद्या ने बाड़ा हिंदू राव के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डाला.

11:06 December 04

10:30 बजे तक हुई 9 प्रतिशत वोटिंग

दिल्ली नगर निगम चुनाव के मतदान प्रतिशत सामने आ गए हैं. राजधानी में सुबह 10: बजे तक 9 फीसद वोटिंग हुई है. सभी वार्डों में सुचारू रूप से मतदान चल रहा है और अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

10:58 December 04

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. उन्होंने कहा कि, 'ये चुनाव दिल्ली के लिए खतरे की घंटी हैं. हमें 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना है. इसलिए लोगों को यह चुनना होगा कि वे किस ब्रांड की राजनीति का अनुसरण करना चाहते है.'

10:45 December 04

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया मतदान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गुंडागर्दी, मारपीट और दबंगई करने वालों को वोट ना दें. अगले 5 साल हम सबको मिलकर दिल्ली की सफाई करनी है, दिल्ली को चमकाना है.

10:20 December 04

आदेश गुप्ता ने डाला वोट

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने वेस्ट पटेल नगर स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला

10:01 December 04

बुजुर्ग मतदाता की पुलिसकर्मी ने की मदद

मोती बाग स्थित मतदान केंद्र में 81 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता की पुलिसकर्मी ने की मदद

09:59 December 04

लोगों ने ली सेल्फी

दिल्ली के हमदर्द नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में बने मतदान केंद्र में वोटिंग करने के बाद सेल्फी लेते लोग

09:44 December 04

हरदीप सिंह पुरी ने किया ट्वीट

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, 'आपने ग़रीबों के सामाजिक और आर्थिक विकास की उन नीतियों के प्रति अपना अपार प्रेम और समर्थन दिखाया जिनसे देश भर में लोगों के जीवन में परिवर्तन आ रहा है. आज दिल्ली को एक और भी उज्ज्वल भविष्य देने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें - अपना वोट अवश्य डालें'

09:41 December 04

अजय माकन ने डाला वोट

कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से घर से निकलकर वोट डालने की अपील की है.

09:31 December 04

अनिल कुमार चौधरी नहीं कर पाए मतदान

मतदान से पूर्व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने अपनी धर्मपत्नी के साथ कालका माता के दरबार में मत्था टेका और सभी दिल्लीवासियों की खुशहाली के लिए मंगल कामना की. हालांकि जब वे वोट डालने गए तो उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं था जिसके चलते वह मतदान से वंचित रह गए.

09:22 December 04

अलका लांबा ने डाला वोट

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रघुबीर नगर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की.

09:20 December 04

पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने किया मतदान

केंद्र सरकार में मंत्री रहे डॉ. हर्षवर्धन और बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. दोनों ही नेताओं ने अपील की कि छुट्टी के दिन घर से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचें और मताधिकार का उपयोग करें.

09:11 December 04

तिलक नगर बूथ बना आकर्षण का केंद्र

तिलक नगर में बना पिंक बूथ लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जहां लोग वोट डालने के बाद सेल्फी भी ले रहे हैं. दिल्लीवालों के लिए यह बेहद ही अहम दिन है क्योंकि आज दिल्ली में एमसीडी की सत्ता का फैसला मत पेटी में बंद हो जाएगा. तिलक नगर में बनाए गए पिंक बूथ पर भी लोग वोट डालने आ रहे हैं और वहां के इंतजामों से इतने खुश हैं कि उनका कहना है कि आज त्यौहार जैसा माहौल लग रहा है.

09:06 December 04

सीएम अरविंद केजरीवाल 10.30 बजे करेंगे मतदान

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सिविल लाइंस के अंडर हिल रोड मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करेंगे. इस पोलिंग बूथ पर भी मतदाताओं की कतार लगी हुई है और यहां बड़ी संख्या में युवा मतदान करने पहुंच चुके हैं. वहीं 34 साल के युवा सतपाल सिंह ने सुबह-सुबह ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया.

08:53 December 04

छात्रा ने पहली बार किया मतदान

वहीं पहली बार मतदान करने वाली एक छात्रा सोनम ने कहा कि मैं आज पहली बार मतदान करने आई हूं, इसे लेकर मैं उत्साहित हूं. जितना ज़रूरी इस देश में रहना है उतना ही ज़रूरी हमें देश को और बेहतर करने की दिशा में मतदान करना है. मेरे लिए महिला सुरक्षा,सफाई, सड़कें बनवाना यही प्राथमिकता है.

08:47 December 04

आप विधायक संजीव झा ने बुराड़ी में मतदान किया

आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने दिल्ली के बुराड़ी में मतदान किया. संजीव झा बुराड़ी के मतदान केंद्र पहुंचे और वोटिंग की.

08:44 December 04

मनीष सिसोदिया ने की अपील

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि नगर निगम चुनाव में डेढ़ करोड़ लोग वोट डालने जा रहे हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे इस बात को ध्यान में रखें कि शहर को साफ रखना एमसीडी की प्राथमिकता है। बीजेपी ने 15 साल से दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया, वह लोगों के लिए काम करने में बुरी तरह विफल रही है.

08:34 December 04

पहली मतदाता का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया

सिविल लाइन स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय को आदर्श बूथ बनाया गया है. इसी बूथ पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वोट डालेंगे. बूथ पर पहुंची पहली मतदाता का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया.

08:22 December 04

सर्वोदय बाल विद्यालय को बनाया गया मॉडल बूथ

लाजपत नगर पार्ट 2 स्थित शहीद हेमू कलानी सर्वोदय बाल विद्यालय को बनाया गया मॉडल बूथ है. यहां चुनाव आयोग की तरफ से सेल्फी बोर्ड इत्यादि लगाए गए हैं.

08:02 December 04

दिल्ली में नगर निगम चुनाव में मतदान शुरू हो चुका है. लोगों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो चुकी हैं.

नई दिल्ली: राजधानी में एमसीडी चुनाव में मतदान शुरू हो चुका है. मतदान केंद्रों पर लोग आने लगे हैं. आज दिल्ली की जनता यह तय करने वाली है कि देश की राजधानी सबसे बड़ी स्थानीय निकाय यानी दिल्ली नगर निगम (MCD Election 2022) की सत्ता की बागडोर किसे सौंपी जाएगी.

राज्य निर्वाचन आयोग ने सफल व 1.46 करोड़ मतदाताओं की सहूलियत के लिए कुल 13,638 मतदान केंद्र बनाए हैं. उम्मीद है कि जनता दिल्ली को साफ, सुंदर और व्यवस्थित देखने के मकसद से आज मतदान केंद्रों पर पहुंचेगी. आज प्रत्येक व्यक्ति का वोट मूल्यवान है और लोग अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.

इस बार एमसीडी चुनाव में जनता के प्रमुख मुद्दे सफाई, सड़कें व गालियां, भ्रष्टाचार मुक्त निगम, आवारा पशुओं को आश्रय, प्राथमिक चिकित्सा और अतिक्रमण मुक्त दिल्ली रहे हैं जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों तमाम वादे किए हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा, कि इस बार जनता जनार्दन का फैसला किसे एमसीडी में काबिज करता है.

Last Updated : Dec 4, 2022, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details