बेल्लारी (कर्नाटक) : बेल्लारी के विजयनगर मेडिकल कॉलेज (Vijayanagar Medical college) से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 21 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
कॉलेज अधिकारियों ने बताया कि संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों में से किसी-किसी को चुनकर जांच की गई. इस तरह कुल 250 विद्यार्थियों की जांच हुई जो छात्रावास में रह रहे थे और जिनके संक्रमित होने का खतरा था.