दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने किया सुसाइड - delhi crime news

राजधानी दिल्ली में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (maulana azad medical college) की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह परीक्षा में पास न होने की वजह से डिप्रेशन में थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 30, 2021, 8:46 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मौलाना आजाद कॉलेज की एमबीबीएस (mbbs) की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

जानकारी के मुताबिक छात्रा परीक्षा में पास न होने की वजह से डिप्रेशन में थी. मृतक छात्रा की पहचान 19 वर्षीय दिव्या यादव के रूप में की गई है. दिव्या यादव दयालपुर की रहने वाली बताई जा रही है.

दरअसल, पुलिस को इस बात की जानकारी एक कॉल के माध्यम से दी गई, जिसमें बताया गया कि एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा दिव्या यादव संजीवनी छात्रावास की संख्या 62 में अपनी एक दोस्त के साथ रहती थी. पहले वह एमबीबीएस की परीक्षा में दो विषय में फेल हो गई थी. उसके बाद फिर उसने दोबारा परीक्षा दी जिसका परिणाम कल आया. वह एक विषय में फिर फेल हो गई. जिसके बाद उसने कमरा नंबर 64 में देर रात फांसी लगा ली.

पढ़ें:दिल्ली में 46 फ़ीसदी मामले ओमीक्रोन के आ रहे हैं : सत्येंद्र जैन

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि छात्रा फेल होने की वजह से डिप्रेशन में थी. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details