मैसूर :कर्नाटक के मैसूर में एमबीए की छात्रा के साथ गैंगरेप (medical student gang raped) की वारदात सामने आई है. एमबीए की इस छात्रा के साथ शहर के बाहरी इलाके ललिताद्रीपुरा में कथित तौर पर गैंगरेप होने की छात्रा ने शिकायत की है. पुलिस ने बताया कि यह घटना तब घटी जब वह अपने एक पुरुष मित्र के साथ बाइक से चामुंडा हिल्स (chamunda hills) की ओर जा रही थी. रास्ते में उन्हें कुछ बदमाशों ने रोक लिया था और इस बर्बर घटना को अंजाम दिया.
सीएम बोम्मई ने दिए कार्रवाई के आदेश
इस बर्बर घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavaraj Bommai) ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई होगी. इसके साथ ही उन्होंने डीजीपी प्रवीण सूद से बात कर दोषियों को पकड़ने के लिए उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैने डीजीपी को निर्देश दिया है कि जो भी दोषी है उनकी पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
इस घटना की जांच के लिए गुरुवार को खुद एडीजीपी प्रताप रेड्डी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. मामले की पूरी जानकारी पुलिस आयुक्त चंद्रगुप्त ने एडीजीपी प्रताप रेड्डी को दी है. घटनास्थल पर पुलिस को शराब की कुछ बोतलें मिली थीं, इसलिए पुलिस ने चामुंडी हिल्स के आसपास शराब की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज मंगवाने का फैसला किया है.
पैसे न मिलने पर बनाया हवस का शिकार
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने छात्रा और उसके दोस्त को वहां आपत्तिजनक स्थिति में देखकर उनकी वीडियो बना डाली थी. जिसके बाद बदमाशों ने उनसे वीडियो के बदले तीन लाख रुपये मांगे, जिस पर वे मान भी गए. जब देर रात दो बजे तक वे बदमाशों को पैसे नहीं दे पाए, तब उन्होंने छात्रा के दोस्त को पिटना शुरू कर दिया. इसके बाद छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया. बहरहाल, दोनों पीड़ित अस्पताल में भर्ती हैं. पीड़िता के दोस्त ने पुलिस को बताया कि सारे बदमाशों ने शराब पी रखी थी.
पुलिस ने छात्रा और उसके दोस्त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर पुलिस को शराब की बोतलें मिली हैं. पीड़िता के मुताबिक, सारे बदमाश स्थानीय इलाके के रहने वाले हैं और वे कन्नड़ बोली बोल रहे थे. उनकी उम्र करीब 20-30 साल की होगी.