दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल में आशा वर्कर बनने के लिए MBA, MSc और MA BEd डिग्री होल्डर्स भी कर रहे आवेदन, जानें कितनी है मासिक कमाई

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में आशा वर्कर की भर्ती होनी (Asha Worker Recruitment in Hamirpur) है. जिसके लिए विभाग के पास 350 से अधिक आवेदन आए हैं. महज पांच से सात हजार की नौकरी के लिए इन आवेदनों में ज्यादातर एमए, एमएससी और बीएड क्वालीफाईड बेरोजगार महिलाओं के आवेदन आए हैं. जिससे जिले में बेरोजगारी का अंदाजा लगाया जा रहा है.

हिमाचल में आशा वर्कर
हिमाचल में आशा वर्कर

By

Published : Sep 24, 2022, 6:05 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल में बेरोजगारी के आलम को आप कुछ ऐसे समझ सकते हैं कि महज पांच से सात हजार की नौकरी के लिए एमए, एमएससी और बीएड क्वालीफाईड बेरोजगार आवेदन कर रहे (Asha Worker Recruitment in Hamirpur) हैं. प्रदेश के हमीरपुर जिले में आशा वर्कर की भर्ती में यह चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. आशा वर्कर के 71 पदों के लिए जिले में ब्लॉक वाइज भर्ती आयोजित की जा रही है. इस भर्ती में 80 फीसदी से अधिक आवेदनकर्ता पीजी डिग्री वाले हैं. इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रामीण क्षेत्र में आठवीं और शहरी क्षेत्र में दसवीं पास तय की गई है.

जिले में 350 से अधिक आवेदन विभिन्न ब्लॉक में आशा वर्कर बनने के प्राप्त हुए (Hamirpur Asha Worker Recruitment Application) हैं. आशा वर्कर का कार्य करने के लिए एमए, बीएड, एमबीए तक शिक्षित महिलाओं ने आवेदन किया है. एमसी एरिया हमीरपुर में 6 पद, एमसी एरिया सुजानपुर में दो पद, नगर पंचायत नादौन के एरिया में एक पद, टौणीदेवी ब्लॉक में 12, बड़सर ब्लॉक में 20, सुजानपुर ब्लॉक में 11, भोरंज ब्लॉक में 8, गलोड़ ब्लॉक में 4 और नादौन ब्लॉक से सात पदों पर भर्ती की जा रही है. जिले के अधिकतर ब्लॉक में भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की प्रक्रिया चल रही है.

सीएमओ हमीरपुर आरके अग्निहोत्री.

सीएमओ हमीरपुर आरके अग्निहोत्री ने कहा कि आशा वर्कर बनने में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. 71 पदों के लिए जिलाभर में 350 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न ब्लॉक में भर्ती प्रक्रिया चल रही है. भर्ती में शिक्षित महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं. एमए, बीएड, एमएससी से लेकर एमबीए क्वालीफाईड महिलाओं ने भी आशा वर्कर बनने के लिए आवेदन किया है. इस पद के लिए ग्रामीण क्षेत्र में न्यूनतम योग्यता आठवीं पास और शहरी क्षेत्र में दसवीं पास तय की गई है. उच्च शिक्षित आवेदकों को उनकी योग्यता के अतिरिक्त अंक मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में लंपी वायरस से 143 पशुओं की मौत, अब तक 2713 हुए संक्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details