हमीरपुर:हिमाचल में बेरोजगारी के आलम को आप कुछ ऐसे समझ सकते हैं कि महज पांच से सात हजार की नौकरी के लिए एमए, एमएससी और बीएड क्वालीफाईड बेरोजगार आवेदन कर रहे (Asha Worker Recruitment in Hamirpur) हैं. प्रदेश के हमीरपुर जिले में आशा वर्कर की भर्ती में यह चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. आशा वर्कर के 71 पदों के लिए जिले में ब्लॉक वाइज भर्ती आयोजित की जा रही है. इस भर्ती में 80 फीसदी से अधिक आवेदनकर्ता पीजी डिग्री वाले हैं. इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रामीण क्षेत्र में आठवीं और शहरी क्षेत्र में दसवीं पास तय की गई है.
जिले में 350 से अधिक आवेदन विभिन्न ब्लॉक में आशा वर्कर बनने के प्राप्त हुए (Hamirpur Asha Worker Recruitment Application) हैं. आशा वर्कर का कार्य करने के लिए एमए, बीएड, एमबीए तक शिक्षित महिलाओं ने आवेदन किया है. एमसी एरिया हमीरपुर में 6 पद, एमसी एरिया सुजानपुर में दो पद, नगर पंचायत नादौन के एरिया में एक पद, टौणीदेवी ब्लॉक में 12, बड़सर ब्लॉक में 20, सुजानपुर ब्लॉक में 11, भोरंज ब्लॉक में 8, गलोड़ ब्लॉक में 4 और नादौन ब्लॉक से सात पदों पर भर्ती की जा रही है. जिले के अधिकतर ब्लॉक में भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की प्रक्रिया चल रही है.