दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेयर ने भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, अपनी जान का खतरा बताकर मांगी सुरक्षा - दिल्ली मेयर चुनाव

शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम की बैठक में हुए हंगामें और मारपीट की शिकयत को लेकर मेयर शैली ओबरॉय रात 11:30 बजे अपने नेताओं के साथ कमला मार्केट थाना पहुंचीं. भाजपा पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 25, 2023, 6:31 AM IST

Updated : Feb 25, 2023, 8:19 AM IST

मेयर शैली ओबरॉय

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम की बैठक में शुक्रवार को हुई मारपीट और हंगामा को लेकर मेयर शैली ओबरॉय ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है. मेयर तकरीबन 11:30 पार्षद और नेताओं के साथ कमला मार्केट थाना पहुंची . वहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के खिलाफ हमला, मारपीट ,बदसलूकी और तोड़फोड़ की शिकायत की है.

मेयर ने दिल्ली पुलिस से मांगी सुरक्षा:मेयर शैली ओबरॉय ने भाजपा पार्षदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि वह अब सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं,इसलिए उन्होंने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा मांगी है. साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा से शनिवार को वक्त मांगा है, ताकि वो उनको अपनी शिकायतों से अवगत करा सकें.

मेयर की कुर्सी तक पहुंचा भाजपा का एक झुंड:शैली ओबरॉय ने कहा कि एमसीडी स्थाई समिति के चुनाव के मतदान के बाद मतगणना के दौरान बीजेपी के पार्षदों को जब लगा कि वह चुनाव हार रहें है, तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया और जब वह चुनाव परिणाम की घोषणा करने लगीं, तो भाजपा के पार्षदों का एक झुंड उनकी कुर्सी तक पहुंच गया और उनकी कुर्सी खींचने लगे. उन्होंने बताया कि वह जान बचाकर वहां से भागी, इसी बीच उनके साथ भाजपा पार्षद ने धक्का-मुक्की भी की .इसके अलावा आम आदमी पार्टी के पार्षदों के साथ भी जमकर मारपीट की गई.

मेयर ने महिला सुरक्षा पर उठाए सवाल:शैली ओबरॉय ने कहा कि जब देश में एक मेयर सुरक्षित नहीं है, तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में महिला सुरक्षा का क्या हाल होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निगम चुनाव में हार गई है. ऐसे में उन्हें अपनी हार मान लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें:Fierce fight in MCD: BJP पार्षदों पर AAP कराएगी हत्या के प्रयास का केस, मेयर बोलीं- मुझ पर हमला हुआ

Last Updated : Feb 25, 2023, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details