लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आदिवासी के पैर धोने को उन्होंने नौटंकी करार दिया है. कहा है कि यह राजनीतिक पश्चाताप है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है कि मध्यप्रदेश में आदिवासी के पैर धोने को मध्यप्रदेश के सीएम द्वारा सीधी ज़िले के पेशाबकाण्ड के पीड़ित आदिवासी युवक को लगभग 600 किलोमीटर दूर भोपाल बुलाकर सीएम हाऊस में कैमरा के घेरे में उसके पैर धोना सरकारी पश्चाताप कम नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगता है. ऐसा नुमाइशी कार्य क्या उचित? मायावती ने कहा कि चूंकि मध्यप्रदेश में विधानसभा का आमचुनाव निकट है, इसलिए सरकार की ऐसी बेचैनी स्वाभाविक है, लेकिन पूरे राज्य में खासकर एससी, एसटी, अतिपिछड़े व मुस्लिम समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों का महंगाई व बेरोजगारी आदि से इनका जीवन जितना त्रस्त हुआ है उसका हिसाब वे जरूर ही मांगेंगे.
बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स मंदबुद्धि व्यक्ति के ऊपर पेशाब कर रहा था. देशभर में इस वीडियो को लेकर आम लोगों ने तो प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नाराजगी जाहिर की ही, तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर प्रहार किया. इसके बाद एक्शन में आई शिवराज सरकार ने तत्काल उस शख्स की गिरफ्तारी कराई. एनएसए लगाने के आदेश दिए, साथ ही घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की. अब आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी युवक को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर उसके पैर धुले और उसका सम्मान किया. अब मुख्यमंत्री के इस कृत्य पर भी राजनीतिक दल प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
सीएम शिवराज सिंह के आदिवासी के पैर धोने पर बोलीं मायावती, नौटंकी है - CM Shivraj ki tazi khbhar
एमपी में सीएम शिवराज सिंह के आदिवासी के पैर धोने पर बसपा सुप्रोमी मायावती ने हमला बोला है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.
etv bharat