दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नई संसद के उद्घाटन पर बधाई मगर महंगाई और अराजकता पर चर्चा भी जरूरी : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने महंगाई और अराजकता को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 12:31 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने विश्वकर्मा पूजा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर ट्विटर के माध्यम से शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने नई संसद भवन के उद्घाटन की भी शुभकामनाएं दी. साथ ही मायावती ने उम्मीद जताई है कि नई संसद में देश में व्याप्त अराजकता और कश्मीर में जवानों और अफसरों की शहादत पर भी चर्चा की जाएगी सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से लेगी.



अपने तीन ट्वीट के माध्यम से मायावती ने कहा कि सभी देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाए. साथ ही, नए संसद परिसर में आज ध्वजारोहण तथा कल से वहां शुरू हो रहे विशेष सत्र की सभी सांसदों को हार्दिक बधाई.


नया संसद भवन लोकतंत्र की मज़बूती व बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी संविधान के उद्देश्यों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा, ऐसी आशा है. वैसे कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, लाचारी आदि के अभिशप्त जीवन से मुक्ति तथा आन्तरिक व बाहरी सुरक्षा जैसे देश व जनहित के ज्वलन्त मुद्दों पर नई संसद का सत्र अगर समर्पित होता है तो लोगों में उम्मीद की किरण जगेगी. कश्मीर में अफसरों/ जवानों की शहादत को भी गंभीरता से लेना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details