लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में धान के खेत से चार साल की दलित बच्ची का शव मिलने पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को गंभीर चिंता व्यक्त की. साथ ही उचित जांच के बाद परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.
बच्ची का शव सोमवार दोपहर धान के खेत से बरामद किया गया था. पीड़िता के परिवार के सदस्यों और अन्य ग्रामीणों के अनुसार वह रविवार शाम से ही लापता थी. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि हत्या से पहले लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया था.