दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मायावती ने साधा निशाना, कहा- बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन से भाजपा की नींद उड़ी, खिसक रहा जनाधार - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ में आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष को रोकने के लिए जो हथकंडे अपनाए जा रहे हैं हम उनका मुंहतोड़ जवाब देंगे.

mayawati
mayawati

By

Published : Aug 16, 2021, 4:41 PM IST

लखनऊ :बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Mayawati helds press conference) कर बीजेपी (bjp) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी जो घिनौनी राजनीति कर रही है उससे कोई लाभ नहीं होगा. मायावती ने कहा कि बसपा ने जो ब्राह्मण सम्मेलन (brahmin sammelan) किया वह सफल रहा है. इससे बीजेपी की नींद उड़ गई है और उनका जनाधार भी खिसक रहा है. मायावती ने कहा कि विपक्ष को रोकने के लिए जो साम-दाम-दंड-भेद सारे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, उससे कुछ होने वाला नहीं है. हमारी पार्टी उनका मुंहतोड़ जवाब देगी. अगर बीजेपी ये सब करने से रुकी नहीं तो आगामी विधानसभा चुनाव उनके लिए बहुत महंगा पड़ेगा.

मायावती ने कहा कि बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पार्टी को मजबूत करना चाहिए और अपने जनाधार को आगे बढ़ाना चाहिए. कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए पार्टी के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना चाहिए. अभी तक जो भी हमारे कार्यक्रम प्रदेश में हुए हैं सभी में कोरोना नियमों का पालन किया गया है. कल यानी मंगलवार से यूपी विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. मायावती ने अपनी पार्टी के विधायकों से अनुरोध किया है कि वह सभी विधानसभा के नियमों का पालन करें. इसके अलावा प्रदेश में जनहित के मुद्दों को उठाएं और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद करें. हमारी पार्टी ये चाहती है कि केन्द्र सरकार को यह कृषि कानून वापस लेना चाहिए. हमारी पार्टी का ये प्रयास होगा कि इस कृषि कानून को बीजेपी यूपी में लागू न कर पाए.

मायावती ने कहा कि यूपी में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था के खिलाफ भी सदन में आवाज उठाई जाएगी. उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था बहुत खराब है, बसपा के समय ही सही मायने में कानून व्यवस्था ठीक थी. इसके अलावा मायावती ने कहा कि दलितों को उत्पीड़न से बचाना हमारे लिए अहम मुद्दा है. उन्होंने कहा कि कोरोना और वर्तमान में बाढ़ पीड़ितों की हो रही अनदेखी इस सभी मुद्दों को हमारी पार्टी के विधायक सदन में अपनी पूरी तैयारी और दमदारी के साथ रखेंगे.

पढ़ेंःराष्ट्रगान भूलने पर सपा सांसद एसटी हसन बोले- याददाश्त कमजोर नहीं, बचपन से गाता आ रहा हूं, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details