दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं - सोनिया गांधी को जन्मदिन

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज 77वां जन्मदिन है. पीएम मोदी और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. PM Modi birthday wishes to Sonia Gandhi

PM Modi extends birthday wishes to Sonia Gandhi
पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

By ANI

Published : Dec 9, 2023, 11:59 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके 77वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,'सोनिया गांधी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले.' पीएम मोदी की शुभकामनाएं ऐसे समय में आई हैं जब कांग्रेस हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में तीन हिंदी भाषी राज्यों को हार गई है. वहीं, महत्वपूर्ण लोकसभा चुनाव सिर्फ छह महीने दूर है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पूर्व पार्टी अध्यक्ष को शुभकामनाएं देने के लिए 'एक्स' का सहारा लिया. उन्होंने लिखा,'सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी जी को आज उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. देश व पार्टी के प्रति उनका साहसी व गरिमापूर्ण योगदान सभी के लिए प्रेरणादायी है. उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की हम सब कामना करते हैं.'

खड़गे ने उन्हें हाशिए पर मौजूद लोगों के अधिकारों की निरंतर वकालत करने वाली बताया. हाशिए पर मौजूद लोगों के अधिकारों की निरंतर समर्थक, वह साहस, धैर्य और निस्वार्थ बलिदान के साथ विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए अत्यंत दयालुता का प्रतीक बताया. खड़गे ने पोस्ट में कहा, 'मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.'

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और समाज के गरीबों और हाशिये पर मौजूद वर्गों के उत्थान के लिए उनकी सराहना की. वेणुगोपाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,'सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं ! वेणुगोपाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'सार्वजनिक सेवा और समाज के गरीबों और वंचित वर्गों के उत्थान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने अरबों लोगों के दिल जीते हैं.' राजनीतिक यात्रा के बारे में कांग्रेस नेता ने कहा, 'उनकी जीवन यात्रा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने बेहद चुनौतीपूर्ण समय में कांग्रेस को बहुत धैर्य के साथ आगे बढ़ाया और वह यूपीए सरकार की वास्तुकार थीं, जिसने सभी के लिए कल्याण और देश के लिए तेजी से विकास किया.'

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी दिग्गज कांग्रेस नेता को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा,'समर्पित सार्वजनिक जीवन की प्रतिमूर्ति, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष मैडम सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.' स्टालिन ने कहा, 'उनके अच्छे स्वास्थ्य, लंबे जीवन की कामना करता हूं.' विपक्षी गठबंधन को मजबूत करने में सोनिया के योगदान पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'उनकी गहन दृष्टि और अनुभव का खजाना हमारे लिए मार्गदर्शक बना रहेगा. सोनिया को आखिरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में देखा गया था. उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति तैयार करने के लिए सोमवार शाम को कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक भी बुलाई थी.

ये भी पढ़ें- Womens Reservation Bill : सोनिया ने महिला आरक्षण विधेयक को तत्काल लागू करने की मांग की, SC/ST, OBC के लिए मांगा कोटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details