वाराणसी : मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी में है. बुधवार शाम को वह परिवार के साथ वाराणसी पहुंचे थे और आज सुबह 8:30 बजे उनका काफिला होटल ताज से सीधे दशाश्वमेध घाट के लिए रवाना हुआ. जहां उन्होंने विधि विधान से वैदिक रीति रिवाज के साथ अपने पिता और मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों का विसर्जन गंगा में किया. इस दौरान आम जनमानस से लेकर मीडिया के प्रवेश को घाट पर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया और एनडीआरएफ के साथ पीएससी गोताखोरों की टीम लगातार गंगा में गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रही.
दरअसल, भारत दौरे पर आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ अपने पिता स्वर्गीय अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों का विसर्जन करने ही काशी आए हैं. अपने पिता के मोक्ष की कामना के साथ उन्होंने आज सुबह वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पहुंचकर वैदिक रीति-रिवाज के साथ पहले पूजन संपन्न किया और इसके बाद पिता की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए वह गंगा के बीच धारा में पहुंचे.