बरेलीः भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में बरेली के इस्लामिया ग्राउंड पर जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. कहा कि आओ, नरेंद्र मोदी कलमा पढ़ो, हम भी आपको सिर पर बैठा लेंगे. अल्लाह के सिवा हम किसी से नहीं डरते. हम इस हुकूमत को कोई ज्ञापन नही देंगे. इस मौके पर उन्होंने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की.
उन्होंने नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. कहा कि हाकिम बनने का शौक है, तो हम बताते हैं कैसे बनते हैं. आओ, नरेंद्र मोदी कलमा पढ़ो, हम आपको भी अपने सिर पर बैठा लेंगे. उन्होंने कहा कि तमाम हिंदू भाइयों से कहना चाहूंगा कि अगर मोक्ष का रास्ता तुम्हें चाहिए तो मोक्ष किस रास्ते पर मिलेगा वो रास्ता तुम्हें तलाशना होगा. मिसाल दूंगा, ये दुनिया एक शहद भरे कटोरे की तरह है. हम लोग चीटियां हैं. जो चीटियां लालच में आ जाती हैं और उसे ज्यादा से ज्यादा हासिल करने का लालच करती हैं वे उसी शहद में डूबकर मर जाती हैं. उस दुनिया में हिसाब देना है, ध्यान रखो.