बरेलीः पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के भारत आने से पहले उनका विरोध शुरू हो गया है. बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत आने से पहले यहां के आवाम से माफी मांगें, वरना उनका जगह-जगह विरोध किया जाएगा. मौलाना ने कहा कि कुछ दिन पहले पाकिस्तानी मंत्री ने हिंदुस्तान के बारे में गलत बयानबाजी की थी, जिसको लेकर हिंदुस्तान की आवाम में रोष है.
बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात रजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलान शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा है कि 4 मई 2023 को एक इंटरनेशनल कांफ्रेंस होने जा रही है, जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं. कुछ दिन पहले यूएनओ में बिलावल भुट्टो ने भाषण देते हुए भारत के खिलाफ बहुत जहर उगला था. साथ ही जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया था और पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को जायज ठहराया था. इस बयान को लेकर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी ये सारी बातें गलत बयानी पर आधारित हैं और हकीकत के खिलाफ थीं. वो भारत आने से पहले यूएनओ की सभा में भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किए जाने पर भारत की आवाम से माफी मांगें.