दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की भारत यात्रा पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले, आने से पहले आवाम से माफी मांगें - बरेली की खबरें

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो 4 मई को भारत आने वाले हैं. इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात रजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उनका विरोध शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत आने से पहले बिलावल भुट्टो हिंदुस्तान की जनता से मांफी मांगें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 2, 2023, 5:40 PM IST

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात रजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के भारत आने का विरोध किया

बरेलीः पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के भारत आने से पहले उनका विरोध शुरू हो गया है. बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत आने से पहले यहां के आवाम से माफी मांगें, वरना उनका जगह-जगह विरोध किया जाएगा. मौलाना ने कहा कि कुछ दिन पहले पाकिस्तानी मंत्री ने हिंदुस्तान के बारे में गलत बयानबाजी की थी, जिसको लेकर हिंदुस्तान की आवाम में रोष है.

बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात रजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलान शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा है कि 4 मई 2023 को एक इंटरनेशनल कांफ्रेंस होने जा रही है, जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं. कुछ दिन पहले यूएनओ में बिलावल भुट्टो ने भाषण देते हुए भारत के खिलाफ बहुत जहर उगला था. साथ ही जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया था और पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को जायज ठहराया था. इस बयान को लेकर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी ये सारी बातें गलत बयानी पर आधारित हैं और हकीकत के खिलाफ थीं. वो भारत आने से पहले यूएनओ की सभा में भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किए जाने पर भारत की आवाम से माफी मांगें.

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात रजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आगे कहा कि अगर पाकिस्तानी मंत्री बिलावल भुट्टो भारत आने से पहले माफी नहीं मांगते हैं तो उनको भारत में घुसने नहीं दिया जाएगा. उनका हर जगह और हर स्तर पर मुस्लिम जमात के कार्यकर्ता विरोध करेंगे, उनको भारत में कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा. उनको हिंदुस्तान की जनता से माफी मांगनी चाहिए. मौलाना ने कहा कि अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो ऑल इंडिया मुस्लिम जमात रजा के कार्यकर्ता उनका जगह-जगह विरोध करेंगे.

पढ़ेंः बागपत में BJP नेता का ऐलान, बिलावल भुट्टो का सिर कलम करने वाले को देंगे 2 करोड़ का इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details