बरेली:'द केरला स्टोरी' फिल्म को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बैन करने की मांग उठाई है. मौलाना रजवी ने फिल्म की कहानी को फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्मों पर प्रतिबंध लगना चाहिए. साथ ही मुस्लिम समाज से फिल्म न देखने की अपील की है. मौलाना ने कहा कि इस तरह की फिल्मों से देश का माहौल खराब होता है. वैसे, फिल्म देखने का सबका अधिकार है. कोई भी कहीं देख सकता है.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने 'द केरला स्टोरी' फिल्म की कहानी को लेकर कहा कि यह एक फर्जी कहानी है. इस फिल्म में दिखाई गई कहानी हकीकत से कोसों दूर है. इस तरह की कहानी दिखाना भी हमारे देश की आवाम के लिए सेहतमंद नहीं है. मौलाना ने सवाल उठाते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्रीज के लोगों को ऐसी फिल्में बनाने से बचना चाहिए. इस फिल्म में कहा गया है कि 32 हजार गैर मुस्लिम लड़कियों को मुस्लिम बनाया गया है. साथ ही फिल्म में एक आतंकवादी संगठन का नाम भी लिया गया है. इतनी बड़ी संख्या में जोर और जबरदस्ती करके लड़कियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है, तो वहां की हुकूमत क्या कर रही है. वहां के बड़े सरकारी अधिकारी क्या कर रहे हैं?