रामपुर : विश्व विख्यात धार्मिक विद्वान मौलाना सलमान हुसैनी नदवी ने अफगानिस्तान के हालात पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि तालिबान सरकार के साथ भारत के बेहतर संबंध होंगे. उन्होंने कहा कि हम तालिबान के साथ संबंधों पर भारत सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ हैं.
उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मौलाना नदवी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से दुनिया के ज्यादातर देश अफगानिस्तान में तालिबान सरकार से शांति और बेहतर राजनयिक संबंधों की उम्मीद कर रहे हैं, हमारे देश के भी तालिबान के साथ बेहतर संबंध होंगे.
मौलाना सलमान नदवी ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के साथ भारत के संबंधों के सवाल पर कहा कि यूरोप, अमेरिका, रूस और चीन जैसे देश कह रहे हैं कि तालिबान जो आश्वासन दिए हैं, अगर वो ऐसा करते हैं तो हम उनका समर्थन करेंगे और उनकी सरकार को मान्यता देंगे.
सलमान नदवी ने उम्मीद जताई कि भारत भी अफगानिस्तान के साथ बेहतर संबंध स्थापित करेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा मालूम हुआ है कि भारत ने अफगानिस्तान में काफी निवेश किया है, इसलिए भारत और अफगानिस्तान के बीच आपसी सहयोग की उम्मीद है.