दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लालची और स्वार्थी के लिए किसी की आस्था का कोई महत्व नहीं : मौलाना सलमान नदवी - लाउडस्पीकर से फज्र की अजान

मौलाना सलमान हुसैनी नदवी ने उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व प्रमुख वसीम रिजवी के विवादास्पद कदम की कड़ी निंदा की और उनके खिलाफ सजा की मांग की. रिजवी को लालची बताते हुए उन्होंने कहा कि लालची और स्वार्थी के लिए किसी की आस्था का कोई महत्व नहीं होता है.

मौलाना सलमान नदवी
मौलाना सलमान नदवी

By

Published : Mar 18, 2021, 5:08 PM IST

वाराणसी :विश्व प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान मौलाना सलमान हुसैनी नदवी ने मुसलमानों के विभिन्न फिरकों (संप्रदाय) में बंटे होने पर चिंता व्यक्त की है और सभी से एक मंच पर आने की अपील की है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में मौलाना सलमान नदवी ने कहा कि मुसलमानों के सभी फिरकों के विद्वानों को एक साथ आकर अपने मसलों को हल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अलग-अलग फिरकों में बंटे मुसलमानों को एक साथ एक मंच पर आने की जरूरत है, ताकि कोई तीसरा पक्ष हमारे मतभेदों का फायदा न उठा सके.

उन्होंने कहा कि बरेली शरीफ का दौरा करने के बाद, हम मौलाना तौकीर रजा से मिले और बहुत ही सुखद माहौल में धार्मिक मामलों पर चर्चा की और आशा की कि भविष्य में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.

मौलाना नदवी ने फज्र की अजान और वसीम रिजवी के संबंध में भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. वसीम रिजवी के मामले पर मौलाना सलमान नदवी ने कहा कि यह शख्स बहुत लालची, खुदगर्ज और स्वार्थी है. स्वार्थियों के लिए, किसी की भावनाओं और आस्था का कोई महत्व नहीं होता है.

उन्होंने वसीम रिजवी के विवादास्पद कदम की कड़ी निंदा की और उनके खिलाफ सजा की मांग की.

पढ़ें-फटी जींस वाले बयान पर सीएम तीरथ को सोच बदलने की नसीहत

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति के लाउडस्पीकर से फज्र की अजान की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुलपति अरबी नहीं जानती हैं. अगर उनकी मुलाकात होगी तो वह उनको अजान के मतलब समझाएंगे. इससे न सिर्फ उनकी आत्मा को शांति मिलेगी, बल्कि इससे वह खुश भी होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details