गोरखपुर: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर एक नमाज पढ़ने का वीडियो (Namaz at Gorakhpur railway station) सामने आया है. वीडियो गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के कैब-वे गेट का है. एक व्यक्ति यहां फर्स्ट क्लास गेट के अंदर बने टिकट काउंटर के बाहर बैठकर नमाज पढ़ रहा था. नार्थ रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV फुटेज की मदद से नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति का ढूंढा जाएगा.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ते मौलाना का वीडियो लोगों ने नमाज पढ़ने का विरोध किया और पूछा कि वह यहां नमाज क्यों पढ़ रहा था? इस पर उस शख्स ने कहा कि उसे ट्रेन पकड़नी है. पास में कोई मस्जिद नहीं मिली और न ही कोई ऐसी जगह दिखी. इसलिए वह यहां नमाज पढ़ने लगा." इसके बाद यात्रियों ने नमाज पढ़ रहे व्यक्ति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
इसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति सफेद टोपी पहनकर नमाज पढ़ रहा है. आस-पास के लोगों ने नमाज पढ़ने का विरोध किया. इस दौरान व्यक्ति ने कहा कि ट्रेन पकड़नी है. पास में कोई मस्जिद नहीं मिली और न ही कोई ऐसी जगह दिखी. इसलिए यहीं पर नमाज पढ़ने लगा.
वीडियो में टोपी पहना यात्री प्लेटफार्म नंबर एक पर एसी वेटिंग हॉल के पास नमाज पढ़ता हुआ दिख रहा है. यह वीडियो शनिवार को दोपहर का है. जब यात्री नमाज पढ़ने जा रहा था तो वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने मना भी किया था. लेकिन, नमाज पढ़ने वाले यात्री का कहना था कि आसपास मस्जिद न होने के चलते उसने नमाज पढ़ी, थोड़ी देर में ही ट्रेन है. आरपीएफ वायरल वीडियो की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- आई लव यू मेरी जान कहकर टीचर को छेड़ रहे थे 12वीं के स्टूडेंट्स, फिर...