दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मौलाना ने महिला के साथ झाड़-फूंक के नाम पर 6 माह तक किया दुष्कर्म, बेटे को लटकाया फांसी पर - Maulana raped a woman for 6 months

गोंडा में मौलाना ने झाड़ फूंक के नाम पर महिला के साथ छह माह तक दुष्कर्म किया. इसके बाद महिला की बेटी से छेड़छाड़ भी की. इन सबका महिला के बेटे ने विरोध किया, तो उसे पंखे से लटका दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 18, 2022, 10:23 PM IST

गोंडा: जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र में एक कॉलोनी में सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक मौलाना छह महिने तक महिला के साथ झाड़-फूंक के नाम पर दुष्कर्म करता रहा. मौलाना ने महिला की बेटी के साथ छेड़छाड़ की. इसका विरोध जब महिला के बेटे ने किया तो उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में मौलाना जैनुल आब्दीन ने हिंदू समुदाय की महिला के साथ झाड़-फूंक के नाम पर 6 माह तक दुष्कर्म किया. इसके बाद महिला को बहला-फुसलाकर उसकी बेटी के साथ भी छेड़खानी करता रहा. महिला के 16 साल के बेटे ने इसका विरोध किया. इससे बौखलाए मौलाना ने महिला के बेटे को कमरे में बंद कर पंखे पर फांसी से लटका दिया.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

आरोप है कि बेटे को फांसी पर लटकाने के बाद मौलाना वहां से भागने लगा. बेटे को फांसी पर लटका देख महिला और उसकी बेटी ने शोर मचाया. इस पर स्थानीय लोग पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने मौलाना को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, फांसी पर लटके बेटे को नीचे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई. बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने दुष्कर्म, छेड़खानी, पॉक्सो और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी मौलाना को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि नगर कोतवाली थाना क्षेत्र की महिला के साथ मौलाना ने 6 मार्च तक दुष्कर्म किया. वहीं, उसकी बेटी से भी छेड़खानी की गई. जब इसका विरोध किया गया तो महिला के बेटे को मौलाना ने पंखे से टांग दिया. बेटे की मौत हो गई. महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढे़ें: एसएसपी कार्यालय परिसर में सिपाही और रिश्तेदार के बीच चले लात-घूंसे, Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details