दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'रमजान के दाैरान काेराेना नियमाें का जरूर रखें ख्याल' - मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने काेराेना काे लेकर किया आगाह

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने लाेगाें काे रमजान के महीने में काेराेना गाइडलाइंस और नाइट कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है.

मौलाना खालिद रशीद
मौलाना खालिद रशीद

By

Published : Apr 9, 2021, 2:30 PM IST

लखनऊ : देश में राेज ही काेराेना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में लाेगाें काे काेराेना काे लेकर अब और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. इस बात काे ध्यान में रखते हुए मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने लाेगाें काे रमजान के महीने में काेराेना गाइडलाइंस का विशेष ताैर पर पालन करने की अपील की.

उन्हाेंने कहा कि पहला राेजा 13 या 14 अप्रैल से शुरू हाे सकता है. राेजा रखना सभी के लिए जरूरी है उसके साथ ही यह भी जरूरी है कि लाेग काेराेना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करें साथ ही नाइट कर्फ्यू का भी पालन करें.

'रमजान के दाैरान काेराेना नियमाें का जरूर रखें ख्याल'

उन्हाेंने कहा कि एक वक्त पर मस्जिद में साै से ज्यादा लाेग जमा न हाें, इफ्तार के समय भी एक जगह पर साै से ज्यादा लाेग न इकट्ठा हाे. साथ ही मस्जिद में भी मास्क, हैंड सैनेटाइजेशन और साेशल डिस्टैंसिंग का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाए.

इसे भी पढ़े :दिल्ली में कोरोना 7 हजार के पार, 8 फीसदी हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में 24 मौत

उन्हाेंने कहा कि सहरी के समय लाउड स्पीकर का इस्तेमाल न हाे, साथ ही इस दाैरान किसी तरह का शाेर-शराबा न हाे इसका ध्यान रखें.

साथ ही उन्हाेंने अल्लाह से काेराेना जैसी महामारी से जल्द से जल्द निजात दिलाने के लिए दुआ मांगने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details