लखनऊ : देश में राेज ही काेराेना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में लाेगाें काे काेराेना काे लेकर अब और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. इस बात काे ध्यान में रखते हुए मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने लाेगाें काे रमजान के महीने में काेराेना गाइडलाइंस का विशेष ताैर पर पालन करने की अपील की.
उन्हाेंने कहा कि पहला राेजा 13 या 14 अप्रैल से शुरू हाे सकता है. राेजा रखना सभी के लिए जरूरी है उसके साथ ही यह भी जरूरी है कि लाेग काेराेना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करें साथ ही नाइट कर्फ्यू का भी पालन करें.
उन्हाेंने कहा कि एक वक्त पर मस्जिद में साै से ज्यादा लाेग जमा न हाें, इफ्तार के समय भी एक जगह पर साै से ज्यादा लाेग न इकट्ठा हाे. साथ ही मस्जिद में भी मास्क, हैंड सैनेटाइजेशन और साेशल डिस्टैंसिंग का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाए.