नई दिल्ली :देश में मुसलमानों के प्रमुख संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-E-Hind) के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani) ने रविवार को आरोप लगाया कि देश में जब भी चुनाव करीब आते हैं तो नफरत का खेल शुरू हो जाता है और 'खास विचाराधारा' के लोग अल्पसंख्यकों (Minorities) को निशाना बनाने लगते हैं.
मदनी ने एक बयान में राष्ट्रीय एकता, आपसी मेलजोल और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को बढ़ावा दिए जाने पर जोर देते हुए कहा कि धार्मिक घृणा देश को विकास नहीं विनाश के रास्ते पर ले जा रही है.
कोरोना ने गिराई घृणा की दीवार : मदनी
उन्होंने कहा, 'कुछ समय पहले जब कोरोना की दूसरी लहर लोगों की जान ले रही थी, तो लोग धर्म से ऊपर उठकर एक दूसरे की सहायता कर रहे थे, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब एक साथ आकर कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे थे और इस घृणा की दीवार को गिरा दिया गया था, जो सांप्रदायिक दलों और संगठनों ने अपने राजनीतिक उद्देश्य के लिए उनके बीच खड़ी की थी.'
ये भी पढ़ें : International Yoga Day : 7वां समारोह कल, पीएम मोदी करेंगे संबोधित
मौलाना मदनी ने आरोप लगाया, 'लेकिन चुनाव निकट आते ही एक बार फिर घृणा का खेल शुरू हो गया और एक विशेष विचारधारा के लोग पुलिस के संरक्षण में पुरानी मस्जिदों और निहत्थे मुसलमानों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर अपना निशाना बनाने लगे हैं. यहां तक कि बुजुर्गों को भी नहीं बख़्शा जा रहा है, उनकी दाढ़ी काटी जा रही है, बुजुर्गो के साथ यह मामला उपद्रवियों ने धार्मिक घृणा फैलाने के लिए किया जो निन्दनीय है.'